ये हैं क्रिकेट की दुनिया के 10 सबसे बदनाम खिलाड़ी

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है, जबकि भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह माना जाता है, लेकिन असल में कुछ क्रिकेट

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
ये हैं क्रिकेट की दुनिया के 10 सबसे बदनाम खिलाड़ी

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है, जबकि भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह माना जाता है, लेकिन असल में कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों ने क्रिकेट जैसे साफ़ सुथरे खेल की छवि को भी ख़राब किया हैं. मैदान में अभद्र व्यवहार हो, खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ हो या मैच फिक्सिंग हो या मैदान के बाहर सेक्स स्कैंडल्स हो ऐसे कई कारणों के चलते कई सारे खिलाड़ी विवादों में रहे हैं.

आइये डालते है, एक नज़र क्रिकेट की दुनिया के 10 विवादित खिलाड़ियों पर :

~ शेन वार्न

publive-image

क्रिकेट के महानतम लेग स्पिनर शेन वार्न का विवादों का पुराना नाता रहा हैं. ब्रिटिश नर्स डोना राइट के साथ छेड़-छाड़ हो या मिडिलसेक्स के विरुद्ध इंग्लिश काउंटी मैच से पहले 25 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल्स के साथ मौज-मस्ती का मामला, वार्न और विवादों का हमेशा नाता रहा. वर्ष 2011 में भी आईपीएल के दौरान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड एलिजाबेथ हर्ले के साथ क्रिकेट स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से 'किस' करने के चलते वार्न विवादों में आये थे.

यही नहीं वार्न का 2006 में सेक्स टेप भी मिला जिसमें वार्न को दो दो लड़कियों के साथ काफ़ी आपतिजनक स्थित में देखा गया. अपनी गलत हरकतों के कारण ही शेन वार्न के हाथों से ऑस्ट्रेलियाई टीम की उपकप्तानी तक गवां बैठे थे. शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

50 वर्षीय वार्न ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. शेन वार्न के नाम पर 145 टेस्ट मैचों में 708 और 194 एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

~ क्रिस गेल

publive-image

क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक. इनका भी विवादों से काफी पुराना नाता रहा हैं. क्रिस गेल एक ऐसे इंसान हैं जिनकी छवि मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहद आकर्षित हैं. गेल को मैदान के बाहर हमेशा ही पार्टी करते हुए देखा जाता हैं.

2012 वर्ल्ड टी-20 के दौरान गेल को श्रीलंका के एक होटल रूम में तीन ब्रिटिश लड़कियों के साथ बेहद संदिग्ध हालत में पाया गया था. पर उसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज टीम के बॉडीगार्ड ने पुलिस को भुलाकर तीनो लड़कियों को इनके हवाले कर दिया था और गेल का नाम ख़राब होने से बचा गया था. बीग बैश लीग में भी गेल एक टीवी प्रजेंटेटर के साथ फ़्लर्ट करते हुए नज़र आये थे, तब उन्होंने मेल मैक्लीन नाम की टीवी प्रजेंटेटर को कहा था कि

''मैं इसलिए रन बनाता हूँ ताकि मुझे आपसे बात करने और आपको करीब से देखने का मौका मिल सकें.''

गेल ने 2015 वनडे विश्व कप के दौरान भी होटल स्टाफ की एक लड़की को उनके साथ संबंध बनाने के लिए कहा था.

~ केविन पीटरसनpublive-image

केविन पीटरसन इंग्लैंड के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक रहे. क्रिकेट की दुनिया में इनकी छवि भी कुछ साफ़ सुथरी नहीं है. पीटरसन का नाम भी बीग ब्रदर की फेम रही ब्यूटी क्वीन वनेस्सा निम्मो के साथ जुड़ा. इस मशहूर मॉडल/अभिनेत्री को भला कौन नहीं जानता. दोनों का काफ़ी महीनों तक अफेयर चला. बाद में निम्मो ने एक इंटरव्यू में कबूला था कि वह इस नामी क्रिकेटर को बदनाम करना चाहती थी.

उन्होंने पीटरसन को बदनाम करते हुए कहा कि "केविन मुझे सेक्स के लिए मजबूर करते थे और पूरा पूरा दिन मेरे शरीर को कष्ट देते थे. केविन के उन्हें छोड़ देने के बाद उन्होंने यह सब कबूला."

39 साल के केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों में 8181, 136 एकदिवसीय मैचों में 4440 और 37 टी20I मुकाबलों में 1176 रन बनाये. उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 32 शतक भी दर्ज है.

~ शाहिद अफरीद

publive-image

बूम बूम के नाम से लोकप्रिय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी किसी से कम नही है. उनका नाम भी क्रिकेट के बाहर काली करतूतों के कारण बेहद बदनाम रहा. 2000 में अफरीदी को सिंगापुर में एक बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले अपने साथी खिलाड़ी हसन रज़ा और अतीक-उर-ज़मान के साथ कराची के होटल के कमरे में जवान औरतों के साथ पकड़ा गया था.

बाद में सभी खिलाड़ियों ने मीडिया में बदनामी के डर से बचने के लिए यह बोला कि वह सब औरतें सिर्फ उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए होटल के रूम में आई थी ना कि और किसी काम के लिए. हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी बात को ना मानते हुए तीनों खिलाड़ियों पर केन्या में आयोजित चैंपियंस ट्राफी में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

शाहिद अफरीदी ने साल 2015 के वनडे विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20I मैच खेले. इस दौरान टेस्ट में उनके नाम पर 1716 रन और 48 विकेट, वनडे में 8064 रन और 395 विकेट, वहीं टी20 में 1416 रन और 98 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

~ हर्शल गिब्स

publive-imageबदनाम खिलाड़ियों की बात हो और हर्शल गिब्स के नाम का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता हैं. यह भी बड़े रंग मिजाजी किस्म के बल्लेबाज़ रहे हैं. गिब्स ने 1999 विश्व कप के दौरान कहा था कि- उन्होंने क्रिकेट के दौरान अपने सभी सेक्स स्कैंडल्स की बात खुलकर अपनी किताब ''द पॉइंट'' में साफ़ साफ़ लिखा. गिब्स ने लिखा है कि-

''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले मुझे लगा रहा था कि मैं आज शायद शतक लगाऊंगा. क्योंकि मैच से ठीक एक दिन पहले एक लड़की मेरे साथ मेरे बिस्तर पर थी और उसने मुझे काफी प्रेरित किया था. मैच के लिए, वो उस होटल में काम करती थी. तब मुझे लगा वह लड़की मेरे लिए लकी चार्म हैं. मैं जब बैटिंग के लिए  गया, तो वह मैदान पर भी मौजूद थी, पर जब मैंने फील्डिंग के दौरान कैच छोड़ा तब वह नहीं थी.''

गिब्स ने बताया कि टीम के बाकी खिलाड़ी भी उनके साथ होटल रूम में अनेक लड़कियों के साथ मौजूद थे, हालाँकि गिब्स ने उनका नाम नही कबूला.

~ डैरेल टॉफी

publive-image

कीवी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ डैरेल टॉफी का नाम भी इस बदनाम लिस्ट में दर्ज हैं. डैरेल टॉफी मार्च 2005 में विवादों में फंसे जब दो इंग्लिश यात्रियों ने उनकी मोबाइल फोन में एक सेक्स विडियो बनाई थी. तब टॉफी के 23 वर्षीय सेल्स गर्ल के साथ सेक्स करते हुए पाए गये थे. बाद में जब विडियो  लोगो तक पहूँची तो टॉफी और उस लड़की ने एक दुसरे को पहचानने से मना तक कर दिया.

डैरेल टॉफी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 26 टेस्ट मैचों में 77 और 94 एकदिवसीय मुकाबलों में 110 विकेट हासिल की. वहीं तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके खाते में तीन ही विकेट आई.

~ मोहमद अकरम और सक़लैन मुस्ताक

publive-image England's Moeen Ali (L) bats away from Pakistan's Sarfaraz Ahmed during the international Twenty20 cricket match between England and Pakistan at Old Trafford cricket ground in Manchester, north-west England, on September 1, 2020. (Photo by Jon Super / POOL / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB

बदनाम खिलाड़ियों में पाकिस्तान का नाम सबसे ऊपर माना जाता है. अकरम और मुश्ताक का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार हैं. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ये दोनों खिलाड़ी फ़रवरी 1998 में दोषी पाए गये थे. इन दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज़ को होटल के रूम में गड़बड़ करते हुए पकड़े गये थे.

दरअसल दोनों के बारे में यह कहां गया था कि दोनों किसी लड़की के लिए होटल रूम में किसी बात को लेकर काफी मारपीट हुई हैं, पर दोनों ने इस बात को गलत बताया था.

मोहमद अकरम ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट मैचों में 17 और 23 वनडे मैचों में 19 विकेट हासिल किये, जबकि सकलैन मुश्ताक 49 टेस्ट मैचों में 208 और 169 वनडे मैचों में 288 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

~ आंद्रे नेलpublive-image

publive-imageदक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ आंद्र नेल भी किसी से पीछे नहीं है. नेल का नाम भी विवादों से घिरा रहा हैं. नेल भी कबूला था कि वह भी एक बेहद गोरी शरीर और नीली आँखों वाली लड़की के चक्कर में पड़े थे. जिसका नाम जिलाना कुत्लिअसोवा था.

नेल ने बताया कि उन्होंने कभी भी उस लड़की को यह नहीं बताया कि वह पहले से शादी शुदा हैं और उसके साथ संबंध में रहे. बाद में जिलाना ने 2010 में यह कबूला कि मैं नेल के साथ अफेयर चला हैं और मैंने उन्हें इन्टरनेट पर सबसे पहले मुलाकात की थी.

आंद्रे नेल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट, 79 वनडे और दो ट्वेंटी-20 मैच खेले और इस दौरान 42 वर्षीय तेज गेंदबाज के खाते में 123 टेस्ट, 106 एकदिवसीय और दो टी-20 विकेट आई. आईपीएल में वह मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

~ माइक गैटिंग

publive-imageमाइक गैटिंग को कौन नहीं जानता. यह वही इंग्लिश बल्लेबाज़ है जिनके खिलाफ शेन वार्न ने बाल ऑफ द सेंचुरी डाल कर आउट किया था. माइक गैटिंग को वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंटब्रीज में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पूर्व बार में काम करने वाली एक लड़की लोइस शिप्मन के साथ होटल के रूम में देखा गया था.

जिसके बाद माइक गैटिंग ने इस बात को सिरे से नकार दिया था. गैटिंग उस वक़्त इंग्लैंड के कप्तान थे. माइक सिर्फ लड़कियों के कारण ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा खाना खाने के कारण भी फेमस थे.

62 साल के माइक गैटिंग के महान खिलाड़ियों में से एक रहे. माइक ने 79 टेस्ट मैचों में 35.56 की औसत के साथ 4409 और 92 वनडे मैचों में 29 की औसत के साथ 2095 रन बनाये.

~ असद राउफ

publive-image

पाकिस्तानी मूल के अंपायर असद राउफ का नाम भी इस सूची में शामिल हैं. असद राउफ को भारतीय मॉडल लीना कपूर के साथ संबंद बनाते हुए पकड़ा गया था. खुद लीना ने यह बात कबुली थी कि असद राउफ का उनके साथ काफी लम्बा अफेयर रहा हैं. राउफ ने मुझे सेक्स के लिए काफी मजबुर करते थे और मेरा शोषण भी करते थे. उन्होंने कहा था कि वो मुझ से शादी भी करेंगे. बाद में असद ने मीडिया से कहा था कि

''मैं 56 साल का हूँ और मेरे दो बच्चें है. मैं अपने परिवारिक जीवन में खुश हूँ. मैंने किसी से सेक्स नहीं किया और ना ही शादी के लिए कहा.''

क्रिस गेल शेन वार्न शाहिद अफरीदी केविन पीटरसन