1 ओवर 46 रन: क्रिकेट मे आए दिन रिकॉर्ड बनते हैं और जल्द ही टूट जाते हैं. इन दिनों क्रिकेट में पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का बोलबाला दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडयो वीयरल हो रहा है जिसमें एक बल्लेबाज़ एर ओवर में इतने रन बना देता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वीडियो में बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ को अपना निशाना बनाता है और चौके और छक्कों की बारिश कर देता है. वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो जाता है.
एक ओवर में जड़े 46 रन
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केसीसी फ्रेंडी नाम का एक टी-20 टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए एनसीएस इनवेसमेंट नाम की टीम बल्लेबाज़ी कर रही है. गेंदबाज़ पहली गेंद नो बॉल फेकता है और बल्लेबाज़ इस पर गगनचुंबी छक्का जड़ देता है इस ओवर मे बल्लेबाज़ 6 छक्का और 2 चौके लगाता है.
हरमान नाम के गेंदबाज़ ने इस ओवर में 2 नो बॉल भी फेकता है और इस वजह से बल्लेबाज़ एक ओवर में धुंआधार 46 रन बना देता है. बल्लेबाज़ हर दिशा में रनों की बारिश करता है जिससे गेंदबाज़ स्टीक लाइन पर गेंदबाज़ी करने में असफल साबित होता है.
Getting 46 runs in an over is not possible right? Right? Wrong! Watch this absolute bonkers over now.
— FanCode (@FanCode) May 3, 2023
.
.#KCCT20 pic.twitter.com/PFRRivh0Ae
क्रिकेट फैंस कर रहे हैं पसंद
गौरतलब है कि देश में इन दिनों दर्शक जहां एक तरफ आईपीएल का मज़ा ले रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर बवाल काट रही है. लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. वीडियो को फैन कोड नाम के यूजर ने साझा किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हज़ार से भी अधिक लोग देख चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बल्लेबाज़ ने एक ओवर में 46 रन जड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
यहां देखें फैंस रिएक्शन
Still Jethalal's record of 50 runs in one over is unbeatable!#KCCT20#IPL2023#TATAIPL pic.twitter.com/8Lt1mURYYn
— Nilesh G (@oye_nilesh) May 3, 2023
Is this a joke? 230 runs in 15 overs 😂
— Saurabh (@that_cric8guy) May 3, 2023
Kuch nehi bhai ka swing nehi horhahain ishliye 46 run kahageya 😂😂
— Debasish 🇮🇳 (@__debasish__) May 3, 2023
Fancode is know for fixing Kabaddi and cricket matches. Anything is possible
— Karavali 🕉️🚩 (@tulunaduUtd) May 3, 2023
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से रुका LSG vs CSK मैच, नहीं शुरू हुआ खेल तो इस टीम को होगा भारी नुकसान, टूट जाएगी प्लेऑफ़ की उम्मीदें