भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर
Published - 31 Jul 2025, 05:21 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:38 PM
Table of Contents
Mumbai Indians: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में उसका सामना मेज़बान टीम से हो रहा है। इस बीच, बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसके मुताबिक़, मुंबई इंडियंस की एक खिलाड़ी की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में एंट्री हुई है। उसने मुंबई को दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अब ये खिलाड़ी कौन है? आइए पहले आपको बताते हैं
दरअसल, भारत की महिला ए टीम को अगस्त महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहां उसे मेज़बान टीम (Mumbai Indians) के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों के अलावा एक 4 दिवसीय टेस्ट मैच भी खेलना है।
लेकिन इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इसमें उनकी दो खिलाड़ियों श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का नाम शामिल है। इस वजह से दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए,
ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह बंगाल की बल्लेबाज़ धारा गुर्जर और उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया को टीम में शामिल किया। इनमें से प्रेमा और धारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है।
यस्तिका को सिर्फ़ वनडे टीम में जगह दी गई है। बता दें कि वह मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए डब्ल्यूपीएल में दो बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं।
अगर डब्ल्यूपीएल में यस्तिका भाटिया के प्रदर्शन की बात करें, तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मुंबई इंडियंस के लिए उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एक अर्धशतक भी देखने को मिला है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस खिलाड़ी के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए अट्ठाईस मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 20.5 की औसत और 73.3 की स्ट्राइक रेट से कुल 666 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 64 रन रहा है।
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया।
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर।
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत।
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर