आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, सिर्फ IPL खेलकर गुजारेगा जिंदगी
Published - 10 Jul 2025, 10:56 AM | Updated - 10 Jul 2025, 10:57 AM

Table of Contents
Akashdeep : एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 336 रनों से जीत दर्ज की। भारत की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 430 रन बनाए। गिल ने बल्ले से शानदार योगदान दिया।
वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह आए आकाशदीप (Akashdeep) ने 10 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन आकाश के इस प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से एक खिलाड़ी के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं। अब ये गेंदबाज कौन है, आइए आपको बताते हैं।
Akashdeep की वजह से इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद
बता दें कि आकाशदीप (Akashdeep) ने भारत के लिए एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उनके साथ खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे मैच में 1 विकेट लिया। उनकी खराब और घटिया गेंदबाजी सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि पिछले मैच में भी थी।
उन्होंने तब विकेट ज़रूर लिए थे। लेकिन उन्होंने रन खूब दिए थे। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 128 रन दिए थे और 3 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने यही कमाल किया। तब उन्होंने 15 ओवर में 92 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों मैचों में खराब प्रदर्शन किया
इसके बाद दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन और भी खराब रहा। तब पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 72 रन दे दिए थे। इस दौरान जेमी स्मिथ ने अपने एक ओवर में 23 रन दिए थे। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा।ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।
क्योंकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। एजबेस्टन में उन्हें आराम दिया गया था। तीसरे मैच में उनकी वापसी बताई जा रही है। आकाशदीप (Akashdeep) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें किसी भी हालत में टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। सिराज भी फॉर्म में दिखे।
इंग्लैंड दौरे के बाद कृष्णा को टीम से बाहर किया जा सकता
इन सभी कारणों से, तीसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आकाशदीप (Akashdeep) के शानदार प्रदर्शन के कारण कृष्णा को टीम से बाहर किया जा सकता है।
इसके अलावा, यह भी संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया कृष्णा को टेस्ट टीम से बाहर कर दे। क्योंकि वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसलिए, पूरी संभावना है कि उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर हम प्रसिद्ध कृष्णा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। नीचे दी गई तालिका में उनके प्रदर्शन को विस्तार से देखा जा सकता है।
ये भी पढिए : इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, एक भी शादीशुदा खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर