VIDEO: आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में काटा बवाल, झटके 3 विकेट, तो जोश से उछल पड़े राहुल द्रविड़, वायरल हुआ सेलिब्रेशन

Published - 23 Feb 2024, 06:53 AM

Akash Deep took 3 wickets in the 4rth ind vs eng against England in the debut match Celebration vide...

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट का आगाज रांची में हुआ. इस टेस्ट से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. वे भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने. उन्होंने अपने करियर का आगाज शानदार तरीके से किया और टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. आईए इस गेंदबाज के शुरुआती तीन पदार्पण विकेट पर एक नजर डालते हैं.

बेन डकेट बने पहला शिकार

Akash Deep- Ben Duckett
Akash Deep- Ben Duckett

आकाश दीप (Akash Deep) के टेस्ट करियर का पहला शिकार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) बने. 11 रन बनाकर खेल रहे डकेट आकाश दीप की आउट स्विंग को नहीं समझ पाए और अपना बल्ला लगा बैठे. विकेट पीछे खड़े ध्रुव जुरेल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और 11 के स्कोर पर डकेट चलते बने. आउट होने के पहले भी डकेट आकाश की गेंदों पर खासे परेशान नजर आए.

ओली पोप को बनाया दूसरा शिकार

Akash Deep- Ollie Pope
Akash Deep- Ollie Pope

आकाश दीप (Akash Deep) अपने डेब्यू टेस्ट के शुरुआती पहले घंटे कितने घातक रहे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओली पोप (Ollie Pope) जैसा सक्षम बल्लेबाज भी उनकी गेंद को समझ नहीं सका और डकेट के आउट होने के बाद दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठा. पोप आकाश की गेंद पर बिना खाता खोले ही एल्बीडब्लयू हो गए.

Akash Deep की गेंद पर बोल्ड हुए क्रॉले

Akash Deep-Zak Crawley
Akash Deep-Zak Crawley

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले (Zak Crawley) आकाश दीप (Akash Deep) का पहला अंतराष्ट्रीय विकेट बन सकते थे. लेकिन जिस गेंद पर वे आउट हुए वो नो बॉल थी. इस जीवनदान का जैक क्रॉली कोई खास फायदा नहीं उठा सके और 42 गेंद पर 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 42 के स्कोर पर आकाश दीप की गेंद पर ही बोल्ड हो गए.

यहां देखें तीनों विकेट का वीडियो

ये भी पढ़ें- इंजरी तो सिर्फ बहाना है, चुनाव में हाथ आजमाना है, चोट का बहाना कर इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट से वापस लिया नाम! जानिए पूरा सच

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव