एमएस धोनी के लाडले के साथ इंग्लैंड में हुई नाइंसाफी, हेडकोच ने अचानक कर दिया टीम से बाहर

Published - 04 Jul 2025, 05:19 PM

MS Dhoni , Ayush Mhatre , india u19 , ind vs eng

MS Dhoni : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच इंग्लैंड में एमएस धोनी के करीबी खिलाड़ी के साथ अन्याय हुआ है। दरअसल इस खिलाड़ी को अचानक टीम की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि यह खिलाड़ी बड़ी जिम्मेदारी लेकर इंग्लैंड गया था। लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।

इंग्लैंड में MS Dhoni के करीबी के साथ हुआ अन्याय

बता दें कि इंग्लैंड के मैदान पर भारत की पुरुष सीनियर टीम ही नहीं बल्कि महिला टीम भी मौजूद है, जो सीमित ओवरों की क्रिकेट की सीरीज खेल रही है। महिला टीम के अलावा अंडर 19 टीम भी इस दौरे पर है, जो इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ पांच वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल रही है।

फिलहाल वनडे सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान को 3-0 से पीछे छोड़ दिया है। बेशक सीरीज में भारत के लड़के आगे हैं। लेकिन इस दौरान तीसरे मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ अन्याय हुआ।बता दें कि आयुष आईपीएल 2025 में एमएस धोनी के साथ सीएसके से खेले थे।

आयुष म्हात्रे को टीम से बाहर किया गया

आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए 7 पारियों में 34.28 की औसत और 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए थे। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी मिली।

लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस दौरान आयुष की जगह अभिज्ञान कुंडू को कप्तानी सौंपी गई। इस दौरान उन्हें ओपनर बल्लेबाज की भूमिका भी मिली है।

आयुष ने दो मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन किया

अब सवाल यह है कि अचानक भारत की अंडर 19 टीम ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के करीबी खिलाड़ी आयुष म्हात्रे की जगह अभिज्ञान कुंडू को मौका क्यों दिया, क्योंकि अभिज्ञान कुंडू का प्रदर्शन भी खराब रहा है।

दरअसल आयुष ने पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में उन्होंने शून्य और पहले मैच में 18 रन बनाए थे। यही वजह हो सकती है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया। लेकिन यह जल्दबाजी भी हो सकती है। क्योंकि सिर्फ 2 मैच देखकर किसी भी खिलाड़ी को बाहर करना सही नहीं है।

लिस्ट ए में आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन शानदार

गौरतलब है कि किसी भी खिलाड़ी को परखने के लिए उसे कम से कम 5 या 6 मैचों में मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni) के करीबी आयुष के घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 458 रन निकले हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला है. उन्होंने इन मैचों में 7 विकेट भी लिए हैं। वही फर्स्ट क्लास में उनके 9 मैच में 504 रन है।

Tagged:

MS Dhoni Ind vs Eng india u19 Ayush Mhatre
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर