ओवल में इतिहास रचने को करुण नायर तैयार, नंबर 3 के बजाए इस पोजिशन पर खेल दोहराएंगे 8 साल पुराना कारनामा

Published - 31 Jul 2025, 01:07 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:35 PM

Karun Nair  , Team India , English , ind vs eng ,

Karun Nair: टीम इंडिया अपना आखिरी और पाँचवाँ मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेलेगी। इंग्लिश टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लेकिन टीम इंडिया टॉस से आधे घंटे पहले अंतिम ग्यारह की घोषणा करेगी।

इस दौरान करुण नायर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। अगर उनकी वापसी होती है, तो वह 8 साल बाद इतिहास रचेंगे। अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है? इसके पीछे की वजह नीचे दी गई है।

Karun Nair ने ओवल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना ली

दरअसल, करुण नायर (Karun Nair) को शुरुआती तीन मैचों में मौका मिला था, जहाँ उन्होंने पहले मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। बाकी दो मैचों में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 131 रन बनाए, इस दौरान वह दो बार शून्य पर आउट हुए।

इसी वजह से उन्हें मैनचेस्टर में खेले गए मैच से बाहर कर दिया गया था। लेकिन ओवल में भारत की प्लेइंग 11 में उनकी जगह एक बार फिर पक्की लग रही है, क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल हैं और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है।

टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को मौका देगी

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका देगी। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में ठाकुर के फ्लॉप होने के कारण, टीम कुलदीप को मौका देकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाएगी।

वे वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को आराम देंगे, क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में तीन स्पिनरों को खिलाना समझदारी नहीं है। इसलिए, जडेजा और वाशिंगटन में से एक बाहर बैठेगा। कुलदीप की एंट्री होगी। ऐसे में करुण नायर (Karun Nair)की प्लेइंग 11 में जगह फिर से बनती दिख रही है।

करुण 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते

ऐसे में, अगर करुण नायर(Karun Nair) प्लेइंग 11 में आते हैं, तो यह तय है कि अब उन्हें नंबर 3 पर नहीं खिलाया जाएगा। क्योंकि साई सुदर्शन इस पोज़िशन पर बल्लेबाजी करेंगे। इस तरह, करुण अपने 8 साल पुराने पोज़िशन पर ही बल्लेबाजी करेंगे। यानी, वे पंत की जगह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। बता दें कि यह पोज़िशन उनकी बल्लेबाज़ी के लिए बेहद लकी है क्योंकि उन्होंने इसी पोज़िशन पर अपना तिहारा शतक भी जड़ा है।

करुण ने अपना तिहारा शतक 5वें नंबर पर जड़ा

करुण नायर(Karun Nair) ने साल 2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपना तीसरा शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 303 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वह 8 साल बाद इस पोज़िशन पर वापसी कर रहे हैं। अगर वह इस पोज़िशन पर अपने बल्ले से रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया को ज़रूर फ़ायदा होगा। वह भारतीय टीम में स्थायी रूप से अपनी जगह भी बना सकते हैं।

टीम इंडिया करेगी गेंदबाज़ी में बदलाव

अगर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो करुण नायर(Karun Nair) और ऋषभ पंत के अलावा कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन गेंदबाज़ी में काफ़ी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह ले सकते हैं।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर / रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK के फ्यूचर स्टार को BCCI ने बनाया कप्तान

Tagged:

team india Ind vs Eng karun nair English
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर