IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज की मौत से सदमें में पहुंची टीम इंडिया

Published - 02 Jul 2025, 05:42 PM | Updated - 02 Jul 2025, 05:43 PM

IND vs ENG , Wayne Larkin , team India , England Cricket Team

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन में आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया है।

लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत में उस समय शोक फैल गया जब एक दिग्गज खिलाड़ी की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से हर कोई सदमे में है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IND vs ENG दूसरे टेस्ट के दौरान काली पट्टी बंद कर मैदान आए खिलाड़ी

 IND vs ENG , Wayne Larkin , team India , England Cricket Team

बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे। सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आए। खिलाड़ियों समेत सभी ने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वेन लार्किन को श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें कि वेन लार्किन का निधन 28 जून 2025 को हुआ था। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक फैल गया है।

वेन लार्किन का निधन

वेन लार्किन ने 1979 से 1991 के बीच इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG)के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले। उन्होंने 25 टेस्ट में 20.54 की औसत से 483 रन बनाए। 24 वनडे में वेन ने 24.62 की औसत से 591 रन बनाए। वेन लार्किन ने नॉर्थम्पटनशायर, डरहम और बेडफोर्डशाय

र का प्रतिनिधित्व किया। इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भले ही सामान्य लगे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता। उनके आंकड़ों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा वेन लार्किन का प्रदर्शन?

वेन लार्किन ने घरेलू क्रिकेट में कुल 482 प्रथम श्रेणी और 485 लिस्ट ए मैच खेले। प्रथम श्रेणी क्रिकेट (IND vs ENG)में उन्होंने 842 पारियों में 34.44 की औसत से 27,142 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में वेन लार्किन ने 467 पारियों में 30.75 की औसत से 1,3594 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 66 अर्धशतक लगाए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 172 रन की रही।

क्रिकेट जगत में शोक

लार्किन के निधन से इंग्लैंड (IND vs ENG)ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनकी हर पारी में एक अलग ऊर्जा और अंदाज नजर आता था। उनकी यादें क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

पति के निधन पर डेबी का भावुक बयान

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)मैच के बीच लार्किन की मौत पर पत्नी डेबी ने कहा, 'नेड सभी से प्यार करते थे और सभी उनसे प्यार करते थे। लोग उनकी ऊर्जा से आकर्षित होते थे। वह हमेशा चाहते थे कि जीवन में कभी कोई समस्या न आए और इसलिए वह खुलकर जीते थे। वह मुझसे और अपनी प्यारी बेटियों से बहुत प्यार करते थे। हम अपने जीवन पर उनके प्रभाव को कभी नहीं भूल पाएंगे। हम उन्हें हमेशा अपने दिलों में रखेंगे।'

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि पूर्व बल्लेबाज वेन लार्किन के निधन से वह बेहद दुखी हैं। उन्हें न केवल मैदान पर उनकी उपलब्धियों के लिए बल्कि खेल में उनके द्वारा लाई गई गर्मजोशी, हास्य और उत्साह के लिए भी याद किया जाएगा। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं।

Tagged:

team india Ind vs Eng England Cricket Team Wayne Larkin
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर