Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओ के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुश्किलों में घिरती हुई दिख रही है. पर्थ में 22 नवंबर को खेले जाने वाले टेस्ट से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. कप्तान पहले से टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन तो जरूर बढ़ गई होगी कि वह प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों की गैर मैजूदगी में किन प्लेयर्स को जगह देंगे. रिपोर्ट सामने आ रही है हेड कोच रणजी में रनों का अंबार लगाने वाले 3 खिलाड़ियों को आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया बुला सकते हैं जो पर्थ में भारत की हार को डाल सकते है. आइए जानते उन प्लेयर्स के बारे में...
पर्थ टेस्ट से पहले Gautam Gambhir की बढ़ी टेंशन
भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आलोचकों के निशाने पर है. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो गंभीर को सफेद बॉल क्रिकेट में हेड कोच पद से हटाया जा सकता है.
ऐसे में गंभीर कोशिश होगी कि BGT में सीरीज में जीत हासिल की जाए. लेकिन, पहले सीनियर खिलाड़ियों का इंजरी का सिलसिला जा रही है. शुभमन गिल चोटिल होकर पहले टेस्ट बाहर हो दए हैं. कप्तान गैर हाजिरी में ऑस्ट्रेलिया को हराना बड़ा मुश्किल हो सकते हैं.
भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी, कप्तानी कौन-सा खिलाड़ी करेगा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी. कप्तानी कौन-सा खिलाड़ी करता हुआ नजर आएगा? क्या बुमराह को लीड करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि, रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है. यह सवाल 22 नवंबर से पहले फैंस के जहन में ज्यों के त्यों बने हुए हैं.
उनकी जगह पारी का आगाज कौन करेगा. क्या यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन को उतारा जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में चोटिल हुए शुभमन गिल की जगह सरफराज या जुरेल को शामिल किया जाएगा. ऐसे तमाम सवाल जो पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय फैंस को मन ही मन परेशान कर रहे हैं