Suresh Raina

Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है। दरअसल उन्होंने ये बयान मशहूर महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर दिया है।

बता दें कि हाल ही में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओलंपिक खेलों में रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से ज्यादा वजन के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद वह भारत लौटी और आते ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है।

यह भी पढ़ेंः इन 3 खिलाड़ियों की वापसी की सारी उम्मीदों पर सेलेक्टर्स ने फेरा पानी, बांग्लादेश के खिलाफ मौका ना देकर तोड़ा दिल

क्या बोले सुरेश रैना?

  • विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajran Punia) का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जब मीडिया ने सुरेश रैना (Suresh Raina) से इस पर उनकी राय पूछी तो रैना ने कहा, “मुझे नहीं पता किसने क्या ज्वाइन किया है। लेकिन मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं।”
  • रिपोर्टर्स ने उनसे पूछा कि क्या आप उनके प्रचार के लिए जाएंगे। इसपर उन्होंने कहा,“देखिए मुझे यहां नाग बाबा ने बुलाया और मैं आ गया। मैं क्यों जाऊँगा प्रचार करने के लिए।”

Vinesh Phogat ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी

  • मशहूर महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में अधिक वजन होने के कारण गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई थी। जिसके बाद उन्हें करोड़ों देशवासियों का समर्थन मिला था।
  • भारत लौटने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अब चुनाव लड़ती हुई नजर आ सकती है। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर आने वाले समय में चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं Suresh Raina

  • सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कह चुके हैं और वे अभी फिल्हाल कमेंट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने 15 अगस्त, 2020 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
  • हालांकि वह किसी न किसी विषय पर अपने बयान देते रहते हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 18 टेस्ट मैचों में 768, 226 वनडे मुकाबलों में 5615 और 78 टी20 मुकाबलों में 1605 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः RCB के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए गंभीर, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में एक दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों को दिया मौका