T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों की हुई एंट्री, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच
T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों की हुई एंट्री, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल खेलने वाली चारों टीमों का पता चल गया है। भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान टीम ने सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  के सेमीफाइनल मैच में किन-किन टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है?

T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल-1 में होगी इन टीमों की भिड़ंत

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंतिम पढ़ाव में प्रवेश कर चुका है। 25 जून को बांग्लादेश को रौंदकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया।
  • जबकि भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहली ही इसमें अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। अफ़गान टीम की जीत की वजह से ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा और उसके खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
  • ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि सेमीफाइनल में किन-किन टीमों के बीच टक्कर होगी। आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार 27 जून को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

अफगानिस्तान के सामने होगी ये खूंखार टीम

  • टरूबा में सुबह छह बजे पहला सेमीफाइनल मैच होगा। वहीं, रात आठ बजे प्रोविडेंस का मैदान दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा।
  • आईसीसी के नियम के मुताबिक ग्रुप—1 अंक तालिका की दूसरे नंबर की टीम और ग्रुप-2 अंक तालिका की टॉप-1 टीम सेमीफाइनल-1 में भिड़ेगी।
  • ऐसी सूरत में टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल का टिकट हसिक करने के लिए दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी।

भारत के पास होगा पिछली हार का बदला लेने का मौका

  • बात की जाए दूसरे सेमीफाइनल मैच की तो इसमें ग्रुप-1 की टॉप-1 टीम और ग्रुप-2 के दूसरे स्थान की टीम का आमना-सामना होगा। लिहाजा, रात आठ बजे प्रोविडेंस में इंग्लैंड भारतीय टीम को चुनौती देगी।
  • साल 2022 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
  • इंग्लिश टीम भारतीय खिलाड़ियों पर काल बनकर टूटी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
  • जबकि में इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन जड़कर फाइनल में जगह बना ली। ऐसे में टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां