Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम विश्व के धाकड़ खिलाड़ियों की सूची में शुमार है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इस दौरान वह कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में कामयाब रहें हैं। वहीं, 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। एक ओवर फेंकते ही जसप्रीत बुमराह ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। तो चलिए जानते हैं उनके (Jasprit Bumrah) इस रिकॉर्ड के बारे में….

Jasprit Bumrah ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

  • 5 जून को टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मुकाबला खेला गया, जिसको रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आठ विकेट से अपने नाम किया।
  • भारतीय टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पंड्या की कातिलाना गेंदबाजी के चलते आयरलैंड टीम 16 ओवर में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
  • इसी बीच अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में रच दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पावरप्ले में पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए भेजा, जो कि मेडन रहा।

Jasprit Bumrah ने इस भारतीय गेंदबाज को पछाड़ा 

  • एक मेडन ओवर डालने के बाद जसप्रीत बुमराह कीर्तिमान बन गए हैं। दरअसल, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के पहले गेंदबाज हैं।
  • उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 मेडन ओवर है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।
  • भुवनेश्वर कुमार ने 10 मेडन ओवर फेंके हैं। हालांकि, युगांडा के गेंदबाज फ्रेंक सुबुगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • बात की जाए मैच के हाल ही तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम की पारी 96 रन पर ही सिमट गई। गैरथी डेलेनी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
  • हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट ली। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटकी। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिली।
  • जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही 97 रन बना दिए। रोहित शर्मा की 52 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत 8 विकेट से मैच अपने नाम कर सकी।
  • धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली महज एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे गए। वहीं, टीम इंडिया की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहें, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

फुल मेम्बर नेशन के गेंदबाज जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फेंके सर्वाधिक मेडन

गेंदबाज देश मेडन ओवर
जसप्रीत बुमराह भारत 11
भुवनेश्वर कुमार भारत 10
रिचर्ड एनगरवा जिम्बाब्वे 8
मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 7
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 6

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां