Australia beat Oman by 39 runs in aus-vs-omn match-no-10-in-t20-world-cup-2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान (AUS vs OMN) के बीच खेला गया। ब्रिजटाउन के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर ओमान के कप्तान आकीब इलयास ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद कंगारू टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर गिरते-पड़ते 165 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ओमान 125 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, उसको AUS vs OMN मुकाबले में 39 रन से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस मुकाबले में 19वीं रैंकिंग की इस टीम ने कंगारूओं के पसीने जरूर छुड़ा दिये होते। कैसा रहा मैच का हाल आइये डालते हैं इस पर एक नजर?

वॉर्नर और मार्कस के बलबूते किसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

  • टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs OMN) को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। बिलाल खान ने ट्रेविस हेड को शोएब खान के हाथों आउट करवाया। वह 10 गेंदों पर 12 रन बना पाए।
  • कप्तान मिचेल मार्श का भी बल्ला नहीं चला और वह 14 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे।
  • 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने जैसे-तैसे संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
  • इस पार्टनरशिप का अंत कलीमउल्लाह ने डेविड वॉर्नर को आउट करके किया। उनके बल्ले से 51 गेंदों में 56 रन निकले। मार्कस स्टॉइनिस 36 गेंदों में 67 रन जड़कर नाबाद रहे।
  • अगर ये दोनों बल्लेबाज नहीं चलते इस मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। लेकिन, दोनों टीम की लाज बचाने में कामयाब रहे।

AUS vs OMN: स्टॉइनिस के बल्ले मचाया गदर

  • टिम डेविड ने 9 रन बना पाए। ओमान (AUS vs OMN) के लिए महरान खान ने दो सफलता हासिल की। बिलाल खान और कलीमउल्लाह ने एक-एक विकेट निकाली।
  • मार्कस स्टॉइनिस ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में धमाल मचाया। ओमान के बल्लेबाजों के लिए वह काल साबित हुए। 3 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटकी।
  • इसी के साथ मार्कस स्टॉइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहें। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो सफलताएं हासिल की।

AUS vs OMN: गेंदबाजी में चमके मार्कस स्टॉइनिस, लेकिन ओमान के बल्लेबाजों ने भी दी कड़ी टक्कर

  • जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल को खाली हाथ लौटना पड़ा। कंगारू टीम की इस बॉलिंग लाइनअप के सामने ओमान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिलाई।
  • अयान खान टीम के हाई स्कोरर रहें। उन्होंने 30 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। आकीब इलयास ने 18 रन, महरान खान ने 27 रन और शकील अहमद ने 11 रन का योगदान दिया।
  • प्रतीक अथावले और शोएब खान बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। कश्यप प्रजापति, खालिद केल और कलीमउल्लाह के बल्ले से क्रमशः 7 रन, 8 रन और 6 रन निकले।
  • बिलाल खान और जीशान मकसूद ने एक-एक रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के चलते ओमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई और 39 रन से AUS vs OMN मुकाबला गंवा दिया।
  • अयान खान ने शानदार बल्लेबाजी की, अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का साथ उन्हें मिला होता, तो मैच का नतीजा पलट सकता था।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां