Dhruv Jurel ने राजस्थान रॉयल्स की हार में भी जीते करोड़ों दिल, सोशल मीडिया पर जमकर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया प्यार
Dhruv Jurel ने राजस्थान रॉयल्स की हार में भी जीते करोड़ों दिल, सोशल मीडिया पर जमकर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया प्यार

Dhruv Jurel: 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया. चेन्नई का एम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई पैट कमिंस की टीम ने 175 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स 139 रन बनाने में सफल रही. इस स्कोर में ध्रुव जुरेल की धुआंधार अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा. इसलिए आरआर के मैच गंवा देने के बावजूद उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई.

हैदरबाद ने हासिल किया फाइनल का टिकट

  • शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
  • हेनरिक क्लासेन की 34 गेंदों पर खेली गई 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर बनाने में कामयाब रही. पहली ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद को दबाव में ला दिया.
  • इसके बाद ट्रेविस हेड का 34 रन, राहुल त्रिपाठी का 37 रन और शाहबाज़ अहमद का 18 रन का योगदान रहा. जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने 42 रन की तूफानी पारी खेल शानदार शुरुआत दिलाई.

Dhruv Jurel की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी राजस्थान को जीत

  • हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में ध्रुव जुरेल संकटमोचक बनकर सामने आए. उन्होंने 35 गेंदों 56 रन बनाए.
  • लेकिन उनकी यह पारी भी राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला सकी और 36 रन से मैच हार गई. मगर ध्रुव जुरेल की पारी से फैन्स प्रभावित हुए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे.

Dhruv Jurel की बल्लेबाज़ी के हुए फैन्स मुरीद

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां