पैट कमिंस या संजू सैमसन? कौन है IPL 2024 में बेस्ट कप्तान, स्टीव स्मिथ ने दिया चौंकाने वाला जवाब
पैट कमिंस या संजू सैमसन? कौन है IPL 2024 में बेस्ट कप्तान, स्टीव स्मिथ ने दिया चौंकाने वाला जवाब

IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. जैसे जैसे मैच खेले जा रहे हैं वैसे वैसे टीम, खिलाड़ियों और कप्तानों की परीक्षा हो रही है. लगभग 1 चौथाई खेले जा चुके 17 वें सीजन में कई खिलाड़ियों, टीमों और कप्तानों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर दिया है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नयापन ये है कि इस सीजन में बतौर कप्तान नए खिलाड़ियों की बात हो रही है. इसकी वजह है एमएस धोनी का सीएसके की कप्तानी छोड़ना और रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाना.

बतौर कप्तान इस सीजन में सबसे बड़े चेहरे पैट कमिंस हैं. आईपीएल 2024 में एसआरएच की कप्तानी कर रहे कमिंस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. इसी वजह से दूसरे किसी भी कप्तान की तुलना उन्हीं से हो रही है. कमिंस की तुलना राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से भी हो रही है. इस मुद्दे पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा बयान दिया हैं.

पैट कमिंस या संजू सैमसन

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नहीं खरीदा था.
  • इसके बाद स्टीव स्मिथ कमेंट्री पैनल का हिस्सा बन गए और स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं.
  • इसी दौरान स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि पैट कमिंस और संजू सैमसन (Sanju Samson) में बेहतर कप्तान कौन है. इसका जवाब काफी हैरानी भरा था.
  • स्मिथ ने बेहतर कप्तान के रुप में अपने हमवतन और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीता चुके पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम नहीं बल्कि संजू सैमसन का नाम लिया.
  • स्मिथ का यह बयान संजू और आरआर के फैंस को खुश करने वाला है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

कैसा है एसआरएच का प्रदर्शन?

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में एसआरएच का प्रदर्शन मिला जुला रहा है.
  • एसआरएच सीजन के 4 मैच खेली है जिसमें 2 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
  • एसआरएच ने अपने दोनों मैच अपने होम ग्राउंड में मुंबई और सीएसके के खिलाफ जीते हैं जबकि गुजरात और कोलकाता के खिलाफ अवे गेम में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

टॉप पर है आरआर

  • संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में शानदार कप्तानी की है और खिलाड़ियों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए नजदीकी और फंसे हुए मैचों में टीम को जीत दिलाई है.
  • अपने होम ग्राउंड के साथ ही आरआर ने दूसरी टीमों के घर में जाकर भी जीत हासिल की है. आरआर ने सीजन में 4 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में नंबर वन है.
  • सैमसन ने 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 178 रन बनाते हुए टीम का नेतृत्व फ्रंट से किया है.
  • इसी वजह से फैंस के साथ साथ संजू स्टीव स्मिथ के भी पसंदीदा कप्तान बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- मयंक यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टीम इंडिया में पहले डेब्यू करने का असली हकदार, IPL 2024 में खूब मचाया तहलका