DC vs KKR: मिचेल स्टार्क की जगह को खतरा! तो 20 साल के खिलाड़ी की एंट्री, दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग-XI
DC vs KKR: मिचेल स्टार्क की जगह को खतरा! तो 20 साल के खिलाड़ी की एंट्री, दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग-XI

DC vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. केकेआर ने एसआरएच और आरसीबी के खिलाफ सीजन के अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. जीत के रथ पर सवार केकेआर का तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. ये मैच 3 मार्च को शाम 7:30 बजे से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. आईए देखते हैं कि केकेआर दिल्ली के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

DC vs KKR: केकेआर के टॉप ऑर्डर पर एक नजर

  • केकेआर ने सीजन के अपने पहले दोनों मैचों में सलामी बल्लेबाज के रुप में फिल साल्ट के साथ सुनील नरेन का इस्तेमाल किया है. डीसी के खिलाफ भी यही जोड़ी दिख सकती है.
  • बता दें कि आरसीबी के खिलाफ इस जोड़ी ने पिछले मैच में पावर प्ले में 85 रन बनाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया था.
  • इस मैच में भी केकेआर इन दोनों से तूफानी शुरुआत की उम्मीद करेगी. तीसरे स्थान पर वेंकटेश अय्यर और चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर आ सकते हैं.
  • आरसीबी के खिलाफ साल्ट ने 20 गेंदों में 30, नरेन ने 22 गेंदों में 47, वेंकटेश ने 30 गेंदों में 50 और श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए थे.

DC vs KKR: केकेआर के मीडिल ऑर्डर पर एक नजर

  • केकेआर का मीडिल ऑर्डर बेहद खतरनाक हैं क्योंकि 5 वें, छठे और 7 वें नंबर के बल्लेबाज के रुप में रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह का नाम हो सकता है.
  • रसेल और रिंकू एसआरएच के खिलाफ अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ इन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
  • रसेल ने एसआरएच के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए थे जबकि रिंकू ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी.
  • दिल्ली के खिलाफ अगर इन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो इनकी तूफानी बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- टॉस पर ही तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार, संजू सैमसन ने मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

DC vs KKR: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • केकेआर की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क के रुप में बहुत बड़ा नाम है. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
  • वे पिछले 2 मैचों में 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 100 रन लुटा चुके हैं. केकेआर दिल्ली के खिलाफ उनसे उनके कद के मुताबिक प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
  • केकेआऱ के लिए पिछले 2 मैचों में हर्षित राणा बड़े स्टार के रुप में उभरे हैं.
  • एसआरएच के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड करने वाले हर्षित ने पिछले  2 मैच में 5 विकेट लिए हैं. दिल्ली के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
  • इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती सुयश शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

DC vs KKR: केकेआर की संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की होगी वापसी, तो ऋषभ पंत इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI