"औरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता अगर", Virat Kohli ने बताया कैसे IPL 2024 में पीछे रह गई RCB, स्ट्राइकरेट बवाल पर भी दिया जवाब
"औरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता अगर", Virat Kohli ने बताया कैसे IPL 2024 में पीछे रह गई RCB, स्ट्राइकरेट बवाल पर भी दिया जवाब

9 मई की रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 58वें मैच में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो रहे। ओपनिंग करते हुए उन्होंने तूफ़ानी 92 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 242 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में पंजाब किंग्स 181 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैच खत्म हो जाने के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह अवॉर्ड हासिल कर उन्होंने (Virat Kohli) क्या कुछ कहा?

Virat Kohli ने अपने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

  • पिछले कुछ समय से विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर बहुत से सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें इसके लिए लताड़ भी लगाई है। ऐसे में उन्होंने (Virat Kohli) पंजाब किंग्स के खिलाफ 195 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर करारा जवाब दिया।
  • मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,“मेरे लिए रन से ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है। मेरे लिए यह अच्‍छा काम की है। मैच को अच्‍छे से समझने की वजह से आप कम अभ्‍यास कर सकते हो, बस उसको करना है जो आप पहले कर चुके हो।”
  • “अभी भी बस लक्ष्‍य यही है कि इसमें और अच्‍छा करूं और आप बेहतर ही होना चाहते हो। मैंने स्पिनरों के ख‍िलाफ स्‍लॉग स्‍वीप खेलना शुरू किया, मैंने इसका अभ्‍यास नहीं किया था।मुझे पता है कि मुझे रिस्‍क लेने हैं।”
  • “मैं अपने और टीम के लिए स्‍ट्राइक रेट को बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं।

इसके आगे विराट कोहली ने आरसीबी के इस साल शुरुआती खबर प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

  • हमें हार मिली हैं, लेकिन हम बातचीत में ईमानदार रहे हैं। हम बस अपने आत्मसम्मान के लिए खेलना चाहते थे।”
  • “हम उस तरह से नहीं खेल पाए और अपने प्रशंसकों को निराश किया। हमारा आत्‍मविश्‍वास लौट आया है। हमें कई अन्य पहलुओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”

बैंगलूर ने 60 रन दर्ज की जीत

  • पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। धर्मशाला के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कांटे टक्कर दी।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन की तूफ़ानी पारी के बूते टीम यह स्कोर हासिल करने में कामयाब रही।
  • विराट कोहली ने 92 रन और रजत पाटीदार ने 55 रन का योगदान दिया। जबकि कैमरून ग्रीन 46 रन बनाकर आउट हुए। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 181 रन पर ही आउट हो गई और उसके हाथ 60 रन से हार लगी। 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां