SRH Predicted XI

SRH Predicted XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। जबकि हार झेलने वाली टीम 24 मई को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

ऐसे में पैट कमिंस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैच पर उतरना चाहेंगे, ताकि कोलकाता को मात देकर हैदराबाद फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई जाए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि KKR vs SRH मैच के लिए सनराइजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Predicted XI) क्या हो सकती है?

SRH Predicted XI: अभिषेक-ट्रेविस की जोड़ी मचाएगी धमाल

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड आ सकते हैं। 12 मुकाबलों में 533 रन बनाकर वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
  • हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा था। SRH की पारी की पहली गेंद पर ही वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए थे।
  • लेकिन अब उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। पिछले मैच में वह टीम की जीत के हीरो रहे थे।
  • इसलिए वह एक बार फिर हैदराबाद के लिए धुआंधार पारी खेलना चाहेंगे। पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए थे।

मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों को मौका

  • बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन नजर आ सकते हैं। तीनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी का बल्लेबाजी करना तय है। उन्होंने 10 मैच की आठ पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 276 रन जड़े हैं।
  • उनके पास दबाव की स्थिति में तूफानी बल्लेबाजी करने की क्षमता है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन को भेजा जा सकता है।
  • वह मौजूदा सीजन में टीम के सफल बल्लेबाज रहे हैं। निचले क्रम में मोर्चा शाहबाज अहमद और अब्दुल समद संभाल सकते हैं। ये दोनों बल्लेबाज टीम के फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी क्रम

  • अंत में नजर डाली जाए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कप्तान पैट कमिंस के अलावा सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और विजयकांत व्यासकांत नजर आ सकते हैं।
  • अहमदाबाद में हैदराबाद की टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। विजयकांत व्यासकांत के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
  • जबकि सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और पैट कमिंस तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। वहीं, शाहबाज अहमद को कप्तान अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोलकाता के खिलाफ ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग इलेवन

  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां