Team India's probable playing eleven against Australia IN IND vs AUS match world cup 2024

IND vs AUS: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. अब सुपर 8 में भी टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है . भारत ने अब तक अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रौंदा है. वहीं अब भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है.

माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह पर एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद है. कंगारुओं के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है.

IND vs AUS: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अब तक खेले गए मुकाबले मे दोनों ने खासा प्रदर्शन नहीं किया है,.
  • लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने रोहित कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन ने 11 गेंद में 23 और कोहली ने 28 गेंद में 37 रनों की पारी खेली थी.

मध्यक्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत मोर्चा संभालेंगे. पंत ने अब तक विश्व कप 2024 में खासा प्रभावित किया है. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 24 गेंद में 36 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलवा नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करेंगे. उन्होंने अब तक यूएसए और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया है. इसके अलावा फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या  होंगे.
  • दुबे ने पिछले मुकाबले में 24 गेंद में 34 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक ने भी 27 गेंद में 50 रनों की पारी खेली है.

रवींद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर

  • फिरकी गेंदबाज़ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा को बाहर किया जा सकता है. वे दोनों ही विभागों में अब तक फ्लॉप हुए हैं.
  • जडेजा ने अब तक खेले गए पांच मैच में 7 रन और 1 विकेट हासिल किया है. ऐसे में उनकी जगह पर युज़वेंद्र चहल को मौका दिया सकता है.
  • इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी अहम भूमिका में होंगे. कुलदीप ने पिछले मैच में ही 3 विकेट हासिल किया था.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका में होंगे. अर्शदीप सिंह ने अब तक 5 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं, जबकि बुमराह के नाम 10 सफलता दर्ज है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: “पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो…”, हार्दिक पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी