suryakumar yadav

विदेशी सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को काफी मजबूती प्रदान की है। लेकिन इस बीच सूर्या को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है।

सुपर-8 राउंड के शुरू होने से पहले वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इंजर्ड होना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Suryakumar Yadav के लगी चोट

  • ग्रुप स्टेज के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम सुपर-8 में जलवा बिखेरने में जुट गई है। 20 जून को भारत इस राउंड का अपना पहला मैच खेलेगा। खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।
  • हालांकि, इस बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम के खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए।
  • बल्लेबाजी करते समय उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कहराते दिखे। ऐसे में फिजियों मैदान पर आए और उन्होंने बल्लेबाजों को पेनकिलर स्प्रे लगाया।

सुपर-8 से बाहर हुए SKY?

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के चोट लग जाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी टेंशन में दिखाई दिए। जब फिजियों उनके चेकअप के लिए आए तो वह पूरा टाइम साथ में ही खड़े रहे।
  • हालांकि, फिजियों के पेनकिलर स्प्रे लगा देने के बाद सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में दोबारा से मोर्चा संभाल और बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं, अभी तक बीसीसीआई ने भी उनकी इंजरी को लेकर कोई बात नहीं की है।
  • मामलूम हो कि 17 जून को टीम इंडिया ऑप्शनल ट्रेनिंग थी, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और जमकर अभ्यास किया। इससे पहले बारबाडोस में भारतीय टीम वॉलीबॉल खेलती और चिल करती नजर आई थी।

अमेरिका के खिलाफ Suryakumar Yadav ने जड़ा था अर्धशतक

  • टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीन मैच खेल चुकी है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव एक अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अमेरिका के साथ खेले गए मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।
  • उनका अर्धशतक तब आया जब टीम हार की कगार पर थी। इसके अलावा पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अहम पारी खेली थी।
  • जहां स्काई टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विराट कोहली रन बनाने के लिए जद्दोजदत करते दिखे हैं। अपने पिछले तीनों ही मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां