संन्यास लेने की उम्र में इस खिलाड़ी को BCCI ने Team India में दी जगह, अचानक दिया टीम में डेब्यू, अब क्रिकेट पर कर रहा राज
संन्यास लेने की उम्र में इस खिलाड़ी को BCCI ने Team India में दी जगह, अचानक दिया टीम में डेब्यू, अब क्रिकेट पर कर रहा राज

टीम इंडिया (Team India) इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा है। 5 जून को भारत ने आयरलैंड के खिलाफ सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें उसके हाथ शानदार जीत लगी। वहीं, अब भारतीय टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से होने जा रहा है।

लेकिन इस भिड़ंत से पहले आज हम टीम इंडिया (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे भारतीय चयनकर्ताओं ने 30 साल की उम्र में डेब्यू करने का मौका दिया और आज वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहा है।

संन्यास लेने की उम्र में Team India के इस खिलाड़ी को मिला मौका

  • टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी देखता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी टीम में जगह बना पाते हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों का लक्ष्य टीम में अपना स्पॉट पक्का करने का होता है।
  • वैसे तो खिलाड़ी युवा उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लेते हैं। मगर कई ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो संन्यास लेने के उम्र में डेब्यू करते हैं।
  • आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने 30 साल की आयु में अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।

Team India में कर चुका है ये खिलाड़ी अपनी जगह पक्की

  • डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव की भारतीय टीम (Team India) में अचानक एंट्री हुई।
  • जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला करते हैं, उस आयु में स्काई ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया और धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • सूर्यकुमार यादव इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट के वह टॉप बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है।

ऐसा रहा है करियर

  • सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी कर वह टीम में अपनी जगह पक्की कर पाए हैं।
  • हालांकि, टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव अपने जोहर साबित नहीं कर सके हैं। इसलिए इस फॉर्मेट में उन्हें भारतीय चयनकर्ता अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
  • सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह भारत के लिए अब तक 61 मुकाबले खेल चुके हैं। 58 पारियों में उन्होंने 44.65 की औसत और 171.17 के स्ट्राइक रेट से 2143 रन बनाए। इसमें चार शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां