Bangladesh team accused of cheating to reach Super-8 of t20-world-cup-2024-video viral

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अगले पड़ाव में प्रवेश करने वाला है। 19 जून से सुपर-8 का आगाज हो जाएगा। नेपाल को रौंदकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी सुपर-8 में जगह बना ली है। भारतीय समयानुसार 17 जून की सुबह दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें नजमुल शान्तो की अगुवाई वाली टीम ने 21 रन से जीत का परचम लहराया।

लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि बांग्लादेश टीम धोखाधड़ी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में पहुंची है।

T20 World Cup 2024 में बांग्लादेश ने की ‘चीटिंग’

  • भारतीय समयानुसार 17 जून की सुबह बांग्लादेश और नेपाल के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 37वां मुकाबला खेला गया। किंग्सटाउन के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम 106 रन पर आउट हो गई। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बाद बांग्लादेश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जा रहे हैं।
  • दरअसल, जब बल्लेबाज तनजीम हसन शाकीब बल्लेबाजी कर थे, तो तब संदीप लामिछाने की गेंद पर बल्लेबाज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की।

ड्रेसिंग रूम से ली बल्लेबाज ने मदद!

  • अंपायर के तनजीम शाकीब को आउट करार देने के बाद समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए देखा गया, जिसके तुरंत बाद तनजीम हसन ने डीआरएस की मांग कर ली।
  • हालांकि, तब तक रिव्यू का समय निकल गया था। इसके बावजूद उन्हें रिव्यू मिल गया, जिसमें देखा गया कि गेंद विकेट को मिस कर गई और उनका विकेट बच गया।
  • लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज को इशारा करते हुए कैमरे ने कैद कर लिया था, जिसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

BAN vs NEP मैच में हुई कोन्टरोवर्सी

  • वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आईसीसी पर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ क्रिकेट फैंस ने बांग्लादेश टीम पर चीटिंग का आरोप भी लगाया।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि BAN vs NEP मैच में तनजीम हसन शाकिब एक और विवाद में फंस गए थे। नेपाल की पारी की दौरान वह कप्तान रोहित पॉडेल से झगड़े दिखे।
  • दोनों के बीच कुछ पलों के लोए शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जिसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज ने बल्ले को हल्का धक्का मार दिया। हालांकि, अंपायर ने बीच में आकर मामला रफा-दफा कर दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां