Champions Trophy 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने दिखाई हरी झंड़ी 
Champions Trophy 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने दिखाई हरी झंड़ी 

Champions Trophy 2025: न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को हराने का जश्न अभी थमा नहीं हैं कि इस बीच दोनों टीमों के अगले मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. भारत के पास सुनहरा मौका होगा कि पाकिस्तान को उन्हीं के घर में घुस कर पीटे. दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान में बड़ी जंग देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्या कुछ बदलाव होने वाला है…

भारत-पाक के बीच इस दिन होगा मैच

  • क्रिकबज के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ड्रॉफ्ट शेड्यूल ICC को सौंप दिया गया है.
  • जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के वेन्य का भी जिक्र किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन खासकर पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरो में किया जाएगा.
  • जिसमें लाहौर के साथ कराची और रावलपिंड़ी को तरजीह दी गई है. टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी को होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा.
  • वहीं भारत-पाक मैच को लेकर डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन, रिपोर्ट में बताया गया है लीग स्टेज में दोनों टीमों का आमना सामना हो सकता है.

क्या Champions Trophy 2025 में हिस्सा लेगी टीम इंडिया?

  • टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा सवाल यह कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ((Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के पाकिस्तान जाएगा?
  • क्योंकि, BCCI ने अभी तक अपना रूख इस मामले पर पूरी तरह से साफ नहीं किया है. बता दें कि बोर्ड पूरी तरह से भारत सरकार के फैसले के ऊपर निर्भर रहने वाला है.
  • अगर सरकार की ओर से हरी झंडी दिखाई जाती है तभी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान के सफर कर पाएगी

BCCI का क्या होगा पक्ष ?

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) ने अभी तक अपनी मंशा साफ नहीं की है.
  • फैंस को बीसीसीआई की हरी झंडी का इंतजार है. जिसके बाद ही टीम इंडिया पाकिस्तान के लिए रवाना हो पाएगी.
  • हालांकि, पाक मीडया में खबरे है कि BCCI ने PCB को आश्वासन दें दिया है कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आएगा.

8 टीमें, 15 मैच और 20 दिन चलेगा रोमांच

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पिछले साल वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमें मैदान पर उतर सकती है.
  • इन सभी टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. जहां फैंस को करीब 20 दिनों का लुफ्त उठाने का मौका मिलने वाला है.
  • जिनके लिए 3 स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मैच लाहौर, 5 मैच रावलपिंडी और 3 मैचों की मेजबानी का मौका कराची को मिल सकता है?

यह भी पढ़े: “जालिमों ने भाभी को भी नहीं छोड़ा..”, पाकिस्तान टीम पर लगे गंभीर आरोप, बिलख-बिलख कर रोई इस पाक खिलाड़ी की बीवी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...