अर्शदीप सिंह के चोटिल होते ही टीम में हुआ बड़ा बदलाव, वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम

Published - 10 Jun 2024, 08:23 AM

Khaleel Ahmed may include team india main squad in place of Arshdeep singh due to injury

Arshdeep Singh: पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल कर अपने विजयीरथ को आगे बढ़ा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरीके से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. पाक के खिलाफ अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे. इसके बाद भी उन्होंने भारत के लिए आखिरी क्षण तक खेला और जीत में अहम योगदान निभाया. हालांकि अब अर्शदीप चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह किस घातक गेंदबाज को मौका मिलेगा, आइये जानते हैं.

बल्लेबाज़ी के दौरान लगी थी चोट

  • पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को भारतीय बल्लेबाज़ी विभाग पूरी तरीके से फ्लॉप रहा. अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) के अलावा मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवरों के दौरान कुछ रन टीम के लिए जोड़े.
  • हालांकि मोहम्मद आमिर की एक बाउंसर ने अर्शदीप सिंह को घायल कर दिया था. इस दौरान वो दर्द से करा रहे थे. हालांकि मेडिकल स्टाफ ने आकर फौरन उनका उपचार किया और बाद में उन्होंने बल्लेबाज़ी की. लेकिन, उन्हें देखकर साफ पता चल रहा था कि वो काफी पीड़ा महसूस कर रहे हैं.
  • चोट के बाद भी उन्होंने दूसरी पारी में अपने 4 ओवर का स्पेल पूरा किया. उन्होंने 31 रन खर्च कर 1 विकेट भी झटका था. लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ सकता है.

ये खिलाड़ी अर्शदीप को कर सकता है रिप्लेस

  • अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) आने वाले मैचों के लिए बाहर होते हैं तो तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. खलील अहमद को भी टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.
  • लेकिन उन्हें अंतिम 15 में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. खलील ने भी आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय स्क्वाड में मौका दिया गया था.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 17 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है.

टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का फुल का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिज़र्व खिलाड़ी- खलील अहमद, आवेश खान और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

Tagged:

team india IND vs PAK Arshdeep Singh T20 World Cup 2024