SRH vs RCB
SRH vs RCB

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 में 25 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB)के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. एसआरएच की टीम इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जबकि आरसीबी का खराब प्रदर्शन जारी है. पिछले मुकाबले में एसआरएच ने दिल्ली को 67 रनों से मात दी थी, जबकि आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं इस मैच से पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एसआराएच के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर टॉस करने के लिए आए. सिक्का आज आरसीबी के पक्ष में गिरा. उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

SRH vs RCB: टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी

  • शानदार फॉर्म में चल रही एसआरएच की टीम ये मुकाबला अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेल रही है. हैदराबाद ये मुकाबला जीत कर प्ले ऑफ में अपनी पकड़ को और भी मज़बूत करना चाहेगी.
  • जबकि आरसीबी का प्ले ऑफ में पहुंचने का रास्ता बेहद कठिन हो गया है. ऐसे में बैंगलुरु अपने सम्मान के लिए लड़ेगी. मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए आए. सिक्का आज आरसीबी के पक्ष में गिरा, आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
  • आरसीबी ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि एसआरएच ने जयदेव उनादकट को प्लेइंघ इलेवन में शामिल किया है.

SRH vs RCB: एसआरएच की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

SRH vs RCB: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा