14 चौके-3 छक्के, Phil Salt ने 47 गेंदों में 89 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
14 चौके-3 छक्के, Phil Salt ने 47 गेंदों में 89 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने धुआंधार पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। छक्के-चौकों की बरसात कर फिल सॉल्ट ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उनकी इस बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन समेत दर्शक भी बहुत खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज (Phil Salt) की तारीफ की। 

कोलकाता ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

  • 14 अप्रैल यानी रविवार को आईपीएल 2024 का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • पावरप्ले में ही टीम ने अपनी दो विकेट खो दी।
  • क्विंटन डि कॉक और दीपक हुड्डा क्रमशः 10 रन और 8 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन केएल राहुल (39) और निकोलस पूरन (45) की जुझारू पारी की मदद से 162 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नही रही। 1.3 ओवर में सुनील नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अंगकृष रघुवंशी 7 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
  • इन दोनों के आउट हो जाने के बाद मोर्चा सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) और कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 120 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच अपनी टीम के नाम लिखा दिया।

Phil Salt ने अपनी बल्लेबाजी से मचाया धमाल

  • कोलकाता ने 15.4 ओवर में 162 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच पर आठ विकेट से कब्जा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने दो विकेट हासिल किए। जबकि शमर जोसेफ, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, अरशद खान और रवि बिश्नोई को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच जीत जाने के बाद फैंस फिल सॉल्ट (Phil Salt) की तूफ़ानी पारी से बेहद खुश हुए, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते दिखाई दिए।
  • यह मैच जीतकर कोलकाता ने आईपीएल 2024 अंक तालिका में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। दरअसल, केकेआर पांच में से चार मैच जितने में कामयाब रही है, जिसकी वजह से उसके खाते में 8 अंक जमा हो गए हैं। जबकि यह एलएसजी की सीजन में तीसरी हार है।

Phil Salt की बल्लेबाजी की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां