क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफिनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? इन 3 कमजोरियों ने फैंस को दी टेंशन

Published - 01 May 2024, 12:57 PM

क्या T20 World Cup 2024 के सेमीफिनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? इन 3 कमजोरियों ने फैंस को दी टेंशन

T20 World Cup 2024 : 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी 20 टीमें कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 30 अप्रैल को भारतीय टीम के 15 सदस्सीय दल का ऐलान हो गया है, जिसमे कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो कुछ खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए.

हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी? क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नज़र डाले तो 3 कमोज़रियां उबर कर सामने आ रही हैं. इन तीन वजहों से भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो सकती है.

रोहित शर्मा और यशस्वी की निरंतरता में कमी

  • सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भारतीय टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. लेकिन दोनों का हालिया प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है. रोहित और जायसवाल के बल्ले से लगातार रन नहीं निकल रहे हैं.
  • लगातार 7 मैच में फ्लॉप होने के बाद जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जमाया था, जबकि रोहित ने सीएसके के खिलाफ शतक जमाया था लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया.
  • रोहित ने अब तक खेले गए 10 मैच में 35 की साधारण औसत के साथ 315 रन बनाए हैं. जबकि जायसवाल ने 9 मैच में 31.13 की औसत के साथ 249 रनों को अपने नाम किया है. ऐसे में भारत की सलामी जोड़ी विश्व कप में मुश्किलें पैदा कर सकती है.

फीनिशर बल्लेबाज़ की कमी

  • भारत का लोअर मीडिल ऑर्डर में कोई भी बड़ा चेहरा नज़र नहीं आता है. टीम इंडिया के स्क्वाड पर नज़र डालें तो एक भी फिनिशर बल्लेबाज़ नज़र नहीं आ रहा है.
  • बात हार्दिक पंड्या की करें तो वे आउट ऑफ फॉर्म हैं. आईपीएल 2024 में अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं देखी गई है. उन्होंने 10 मैच में 21.89 की खराब औसत के साथ 197 रन बनाए हैं.
  • जबकि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में टॉप ऑर्डर में रन बना रहे हैं. वहीं अगर टीम में हार्दिक खेलेंगे तो शिवम दुबे का अंतिम एकादश में शामिल होना मुश्किल लग रहा है.
  • साल 2023-24 में भारत के लिए सबसे शानदार फिनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं है.

कमज़ोर है तेज़ गेंदबाज़ी युनिट

  • भारतीय स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ के तौर पर तीन मुख्य गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का नाम है.
  • बुमराह को छोड़ दें तो अर्शदीप और सिराज पावर प्ले में निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी करने में सक्षम नहीं है. आईपीएल 2024 में भी सिराज और अर्शदीप का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है.
  • सिराज ने 9 मैच में 6 विकेट, जबकि अर्शदीप ने 9 मैच में 12 विकेट चटकाएं है. लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 9.64 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी की है. ऐसे में भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ी अक्रामण भी कमज़ोर दिख सकता है.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

Tagged:

team india Rohit Sharma IPL 2024 T20 World Cup 2024