IPL 2024 MI vs KKR Final TR 
IPL 2024 MI vs KKR Final TR 

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के 51वें मुकाबले में बॉलिंग ने एक जुट होकर कमाल का प्रदर्शन किया. पूरे सीजन में पहली बार बॉलिंग यूनिट बेहतरीन लय में नजर आया. इस मैच में हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह ने विकेट चटकाई. स्पिनर गेंदबाज नुवान तुषारा ने भी 3 विकेट चटका दी. यही वजह रही की केकेआर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 169 रनों पर ढेर हो गई. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने इस मैच में कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन, अंत में मैच नहीं जीत सकी और 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मुंबई की टूर्नामेंट में 8वीं हार है.

MI vs KKR: केकेआर ने मुंबई को दी शिकस्त

  • केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 169 रन बनाए. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला. पारी की शुरूआत करने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा आए.
  • उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी का आगाज किया. उन्होंने शुरूआत में कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले. लेकिन, थोड़ा जल्दी कर गए और 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.  नमन धीर ने 11 रन की पारी खेली
  • उसके बाद सूर्या और रोहित ने मुंबई की पारी को आगे जिम्मा उठाया. लेकिन, सुनील नारायण ने ने रोहित की पारी को 11 रनों पर रोक दिया.
  • सर्या ने 54 रनों की पारी खेलकर मुंबई की उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा, लेकिन, उनके आउट होने के बाद केकेआर टीम ने मैच पर 24 रनों से अपना कब्जा जमा लिया.

मुंबई के गेंदबाजों की मेहनत गई बेकार

  • मुंबई इंडियंस की बॉलिंग अटैक इस मैच में शानदार लय में नजर आया है. पहले ओवर में नुवान तुषारा ने फिलिप सॉल्ट के रूप में पहले ब्रैक थ्र दिला दिया. जिसके बाद मुंबई के गेंदबाज निरंतर अंतराल में विकेट हासिल करते रहे.
  • जिसकी वजह से केकेआर के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेलने मे सफल नहीं हो सके. जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी.
  • बुमराह ने 3.5 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. पांड्या ने 4 ओवर में 44 दिए लेकिन, वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे.
  • वहीं चावल भी 3 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन, बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

वैंकेटेश अय्यर और मनीष पांडे ने KKR के बचाई लाज

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करे को वेंकटेश अय्यर मात्र एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा केकेआर के किसी बल्लेबाज ने पचासा नहीं जड़ा. हालांकि, अय्यर ने 70 रनों की पारी खेलने में सफल रहे.
  • जबकि मनीष पांडे ने 42 रन बनाए. वह 8 रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. इन दोनों प्लेयर्स की पारी के दम पर केकेआक एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकी.
  • जिसकी वजह से केकेआर इस मैच को जीतने में सफल रही.
  • बता दें कि इनके अलावा फिलिप सॉल्ट 5, सुनील नारायण 8 रन ही बना सके. आंद्र रसेल 7, रिंकू सिंह 9 और कप्तान अय्यर ने 6 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़े: अमेरिका में IND vs PAK मैच से पहले होटल की बुकिंग हुई फुल, 600 प्रतिशत हुई महंगाई, कीमत जानकार आपके उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...