ind vs aus, australia cricket team, team india

IND vs AUS अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने मिशेल मार्च की कप्तानी वाली टीम को 21 रनों से हराया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला मुकाबला करो या मरो का हो गया है। दोनों की भिड़ंत 24 जून को सेंट लूसिया में होगी। अगर कंगारू टीम यह मैच हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। वहीं अगर वह जीत जाती है तो टूर्नामेंट में उसकी चुनौती बरकरार रखेगी। ऐसे में इस मैच में कंगारू टीम भारत के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं

IND vs AUS मैच ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

  • अगर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)की प्लेइंग लाइन की बात करें तो कंगारू टीम अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं करेगी।
  • यानी एक बार फिर से ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श नजर आएंगे।
  • मिडिल ऑर्डर में भी कोई बदलाव नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल अब तक फ्लॉप नजर आ रहे थे।
  • लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार पारी खेली थी। इसके बाद वे मिडिल ऑर्डर में भी खेलते नजर आएंगे।
  • उनके साथ डेविड और मैथ्यू हिडन भी भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखेंगे।

मिशेल स्टार्क गेंदबाजी में उतरेंगे

  • हालांकि, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अपनी गेंदबाजी में जरूर बदलाव करेगा।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टार्क को मौका नहीं दिया था। उनकी जगह एश्टन एगर को खिलाया था।
  • उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया था। लेकिन उन्होंने बेहद किफायती और नपी-तुली गेंदबाजी की थी।
  • लेकिन भारत के खिलाफ एश्टन एगर को बाहर रखा जाएगा। उनकी जगह स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय है।
  • आपको बता दें कि अभी तक स्टार्क ने टूर्नामेंट में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क भारत के टॉप ऑर्डर को परेशान कर सकते

  • ऑस्ट्रेलिया को अच्छी तरह पता है कि मिचेल स्टार्क क्या कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाजों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  • खास तौर पर रोहित और विराट दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं।
  • ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत (IND vs AUS)के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में मिचेल स्टार्क को जरूर मौका देगा।
  • अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो लगभग वही टीम खेलती नजर आएगी जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही थी।

IND vs AUSभारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

 

यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान से हारने के बाद भी घमंड में चूर हुए मिचेल मार्श, बोले- किसी में दम नहीं जो वर्ल्ड कप 2024 जीतने से हमें रोके