Brian Lara ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका
Brian Lara ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका

Brian Lara-T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा. ये वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. इसमें भाग लेने वाले लगभग सभी देश धीरे-धीरे अपनी टीमों की घोषणा कर रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की. कीवी टीम ने विलियमसन को अपनी टीम की जिम्मेदारी सौंपी.

कीवी टीम की घोषणा के बाद अब सबकी निगाहें लगातार भारत टीम पर टिकी हुई हैं. लेकिन उससे पहले पिछले कुछ दिनों में कई पूर्व क्रिकेटरों ने भविष्यवाणी की है कि किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अब ब्रायन लारा ने भी ऐसी भविष्यवाणी की है और अपनी पसंदीदा टीम चुनी है.

Brian Lara ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम

  • ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका दिया है और इस टीम में युवा खिलाड़ियों का मिश्रण भी रखा है.
  • लेकिन उन्होंने इस टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को मौका नहीं दिया. तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने संदीप शर्मा और मयंक यादव को चुना है.
  • संदीप  शर्मा 9 साल पहले यानि 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत कि टीम का हिस्सा थे. उसके बाद भारत के लिए दोबारा मोका नहीं मिला है.
  • लेकिन हालिया आईपीएल प्रदर्शन उनका बेहद ही शानदार है. ऐसे में आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.
  • साथ ही मयंक इस सीजन में तेज गेंदबाज के दम पर सबको प्रभवित किया हैं.

ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद

  • इसके अलावा लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम में पहली पसंद के विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है और बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को भी चुना है.
  • साथ ही उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जयसवाल को मौका दिया है, जबकि सूर्यकुमार यादव को भी चुना है.
  • ऑलराउंडर्स में उन्होंने हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया है, जबकि स्पिनर्स के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल को चुना है.

BCC भारतीय टीम की घोषणा कब करेगा?

  • ब्रायन लारा ने इसके साथ ही तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव को मेगा ईवेंट के (T20 World Cup 2024) शामिल किया है.
  • बता दें कि रविवार (28 अप्रैल) को भारतीय टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने दिल्ली में बैठक की.
  • इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम की घोषणा 1 मई को कर दी जाएगी.

T20 World Cup 2024 के लिए ब्रायन लारा की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव

ये भी पढ़ें: CSK के इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, अचानक दे दी T20 वर्ल्ड कप में जगह, पूरी दुनिया में है खौफ