चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया नई टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड समेत ये 4 दिग्गज बाहर, तो इन प्लेयर्स ने किया रिप्लेस
Published - 09 Feb 2025, 08:09 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि अचानक टीम के चार खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। इसी कड़ी में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें कोई कप्तान नहीं है। अब यह टीम कैसी चल रही है, आइए आपको बताते हैं...?
Champions Trophy 2025 से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए स्क्वॉड का किया ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/u6Hyj03FAoU9Q8TT4qA9.png)
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह मेजबान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इस सीरीज के लिए अपनी नई टीम का ऐलान किया है। आईसीसी इवेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कंगारू टीम के लिए यह सीरीज अहम है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श इस टीम से गायब हैं। यानी ये बात कंफर्म है कि टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी नहीं शामिल होने वाले हैं और ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान हो चुका है।
चैंपियंस ट्रॉफी से चार खिलाड़ी बाहर
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो नहीं खेलेंगे। इनमें सबसे पहले मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल है। उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं, मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी टूर्नामेंट से ऑफिशियल तौर पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें स्पेंसर जॉनसन, तनवीर सांगा, बेन ड्वार्शिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क का नाम शामिल है।
स्टीव स्मिथ को मिलेगी कप्तानी
उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम वही रहेगी। लेकिन कप्तान कौन होगा इस पर विचार किया जा सकता है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ अभी तक किसी खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाया गया है। आपको बता दें कि कप्तानी की रेस में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ सबसे आगे चल रहे हैं। उम्मीद है कि स्मिथ आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, मैट शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, कूपर कोनोली, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशैन, सीन एबॉट, तनवीर संघा, जोश इंग्लिस, बेन ड्वार्शिस, एलेक्स कैरी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...., रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज पर आ गई पुजारा की आत्मा, 443 रन की तूफानी पारी खेल मचाई सनसनी
Tagged:
pat cummins Champions trophy 2025 australia cricket team SL vs AUS