Mohammed Shami Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट भारत के लिए पिछले तीन टेस्ट मैचों के मुकाबले कड़ा रहा है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। पहले दिन मोहम्मद शमी ने भारत को दो बड़ी सफलताएं दिलाई थी. लेकिन, दूसरे दिन वो भी विकेट के लिए तरसते नजर आए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. जी हां दूसरे सेशन में उतरे शमी (Mohammed Shami Video) कैमरे के साथ ही अजीबो-गरीब हरकत करते हुए कैप्चर हो गए। इससे जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Mohammed Shami Video: स्पाइडर कैमरे से छेड़खानी करते नजर आए शमी
दूसरे दिन लंच तक एक भी विकेट नहीं ले पाने का अफसोस भारतीय गेंदबाजों और खिलाड़ियों के चेहरे पर होना चाहिए था लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं दिखा. टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलेक्स दिखे. हद तो तब हो गई जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्पाइडर कैमरे को उछल कर पकड़ते हुए देखा. ये वाकया तब हुआ जब लंच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वापस फील्ड पर लौट रहे थे. शमी (Mohammed Shami Video) की कैमरे पकड़ने वाली हरकत कैप्चर कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Hahaha ye kya harkat pic.twitter.com/Ovl6QYH4tS
— javed ansari (@javedan00643948) March 10, 2023
लंच तक विकेट के लिए तरसे गेंदबाज
अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 4 विकेट ले सके भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन की शुरुआत में विकेट के लिए तरसना पड़ा. दूसरे दिन लंच तक भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिल सका. कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट के लिए सारी रणनीतियां अपना ली लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन भारतीय कप्तान और गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 255 से आगे खेलते हुए बिना कोई और नुकसान के 4 विकेट पर 347 रन बना लिए थे.