VIDEO: हार्दिक का कैच लपकने के लिए स्मिथ ने 3 मीटर हवा में लगा दी छलांग, हैरतअंगेज कैच देख कोहली-रोहित का खुला रह गया मुंह
VIDEO: हार्दिक का कैच लपकने के लिए स्मिथ ने 3 मीटर हवा में लगा दी छलांग, हैरतअंगेज कैच देख कोहली-रोहित का खुला रह गया मुंह

Steve Smith Catch Video: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा एंड कम्पनी के पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर ताश के पत्तो की तरह बिखर गया। कोहली को छोड़ दे तो भारत का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिर नहीं पा रहा है।

लेकिन, इसी कड़ी में कंगारू टीम के कप्तान स्मिथ (Steve Smith Catch Video) के  हैरतअंगेज कैच ने सुर्खिया बटोर ली है। उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक मुश्किल कैच पकड़ा। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Steve Smith Catch Video: स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

No description available.

भारीतय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बल्ले से कमाल नहीं कर सके। वह एक बेहद नाजुक वक्त पर क्रीज पर आए थे। टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी48 रन के स्कोर पर आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या से एक कामल की पारी की उम्मीदे लगाई जा रही थी। लेकिन, हार्दिक ने अपना विकेट तोहफे में ऑस्ट्रेलिया टीम को तोहफे में देकर पवेलियन की तरफ चलते बने।

हालांकि, इस कैच को पकड़ने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के पसीने छूट गए। उन्होंने पांड्या का इतना बेहतरीन कैच लपका जिसकी किसी ने कल्पनी भी नहीं की थी। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 10वां ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक सीन एबॉट की गेंद पर स्लीप में कैच आउट हुए।

इस विकेट को हासिल करने में स्मिथ (Steve Smith Catch Video) का बहुत अहम रोल रहा। उन्होंने लगभग दो सैकेंड तक हवा में रहकर अपनी दाएं तरफ डाइव मार कर एक शानदार कैच लपका। हार्दिक (Hardik Pandya) 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके इस बेहतरीन कैच को देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी सकते में रह गए। वहीं उनका यह कैच सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है।

बुरी स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

No description available.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मैका मिला था। टीम इंडिया की शुरूआत इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह भी 13 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने।

वहीं एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव भी पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट होकर डग आउट में बैठे। वहीं पहले मुकाबलेके हीरो रहे राहुल 9 रन ही बना सके। हालांकि, विराट कोहली ने कुछ शानदार शॉट खेले लेकिन, वह भी 31 रन बना सके और एलबीडब्लू आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 82 रन है। जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए है।

यह भी पढ़ें: इस साल भी टूटेगा KKR का खिताब का सपना, ये 5 वजह बनेंगी ट्रॉफी जीतने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा