Shadab Khan की LIVE मैच में 22 साल के लड़के से हुई भिड़ंत, वायरल हुआ VIDEO

24 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मौजूद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 मैच के 13वें मुकाबला में शादाब खान (Shadab Khan) और मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के बीच एक मजेदार वाकया देखने को मिला। विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान ने भी इस घटना में मस्ती का तड़का लगाने में योगदान दिया। बीते शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के दरमियान ये मुकाबला खेला गया। जिसमें इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसी दौरान ये मजाकिया किस्सा देखने को मिला।

Shadab Khan का वीडियो हुआ वायरल

PSL 2023: Video of Shadab Khan pushing Mohammad Hasnain

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। क्योंकि टीम ने प्लेऑवर से पहले ही अपनी दो विकेट खो दी थी। ऐसे में यूनाइटेड के खेमे में चिंता का माहौल छाया हुआ था। पर कप्तान शबाद खान एक अलग ही मूड में थे।

दरअसल, चौथे ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए मोहम्मद हसनैन आए। उन्होंने एक अच्छी यॉर्कर लेंथ गेंद डाली, जिसके शादाब ने डिफेंड कर लिया। लेकिन गेंद क्रीज़ से ज्यादा दूर नहीं गई और गेंदबाज ने झट से जाकर पकड़ ली और बल्लेबाज को आउट करने के लिए दौड़ लगाई। हालांकि, खान तब तक क्रीज़ के अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने हसनैन को मजाकिया अंदाज में धक्का देकर स्ट्राइकर के छोर पर धकेल दिया।

Shadab Khan ने दिया Mohammad Hasnain को धक्का

PSL 2023: Video of Shadab Khan pushing Mohammad Hasnain

शादाब को हसनैन के मजे लेता देख सरफ़ाज़ खान खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने भी इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान को मारने का संकेत देते हुए अपनी जगह में लौट आए। हालांकि, ये पूरी घटना महज एक मजाक थी। जिसका लुत्फ दर्शकों समेत कमेंटेटर्स ने भी उठाया। वहीं, इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

अगर मैच की बात करें तो इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़नुमा टारगेट सेट किया। इस स्कोर में अहम योगदान आजम खान का रहा, जिन्होंने महज 42 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों के बदौलत 97 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 230.98 का रहा। जवाब में क्वेटा की टीम 157 रन बनाकर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, शादाब खान की टीम की 63 रनों से शानदार जीत हुई।

ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी कर गुस्सा हो गए शाहीन अफरीदी, सोशल मीडिया में पोस्ट कर निकाली अपनी भड़ास

ये भी पढ़ें: “अब पाकिस्तान टीम में मेरी जगह ना चली जाए”, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद Shadab khan को सताने लगी अपनी चिंता, दिया ऐसा बयान