VIDEO: सिकंदर रजा ने पाकिस्तान में ही कर दी नसीम शाह की कुटाई, स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, नजारा देख सहम गया गेंदबाज
VIDEO: सिकंदर रजा ने पाकिस्तान में ही कर दी नसीम शाह की कुटाई, स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, नजारा देख सहम गया गेंदबाज

Sikandar Raza: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. गेंद और बल्ले की इस जंग में फैंस जमकर मजा उठा रहे हैं. इसी बीच बीती रात क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लाहौर के लिए खेल रहे आलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका लगाया गगनचुम्बी छक्का उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं नसीम शाह के चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई है.

16 गेंदों में मचाया कहर, गेंद को भेजा स्टेडियम के बाहर

332649952 1483461269107003 8035387084103914977 n

इस मैच में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने लाहौर कलंदर्स की टीम के लिए खेलते हुए तूफानी खेल दिखाया. उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंद में 32 रन ठोक डाले. इस पारी में रजा ने 2 तूफानी छक्के और 1 चौका भी लगाया. जिसमें से उनके छक्के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

इस मैच में सिकंदर रजा लाहौर कलंदर्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह बॉलिंग कर रहे थे. रजा ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर नसीम शाह को खड़े-खड़े मिड विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का लगा दिया. यह छक्का इतना लम्बा था की गेंद स्टेडियम की छत पर चली गयी.

वायरल वीडियो

Sikandar Raza की टीम को मिली शानदार जीत

Sikandar Raza

इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. टीम के लिए टॉप आर्डर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. विकेटकीपर शाई हॉप ने 32 गेंदों में 47 रन बनाये लेकिन अंतिम ओवरों में सिकंदर राजा ने 16 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को 198 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का पहला विकेट सिर्फ 5 रन पर गिर गये. जेसन रॉय ने 48 रन की संघर्ष वाली पारी खेली लेकिन वो भी रशीद खान को अपना विकेट दे बैठे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं कर सका और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 135 रन बनाकर मैच को 63 रन से गँवा बैठी.