Untitled Project 2023 02 26T172234.096

PSL 2023: पाकिस्तान में आजकल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) की धूम है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) से पाकिस्तान में स्टार क्रिकेटरों के शादी की धूम थी. पीएसएल के पहले हारिस रऊफ, शान मसूद, शाहिन आफरीदी और शादाब खान ने शादी की थी. हालांकि एक ही सीजन में इतने बड़े खिलाड़ियों के शादी के बंधन में बंध जाने के बावजूद पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेटर अभी भी कुंवारा है और पाकिस्तान में ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर उसकी शादी कब होगी. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और पीएसएल (PSL 2023) में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर आजम (Babar Azam)की.

पत्रकार ने पूछा शादी कब होगी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शर्म से लाल हुए बाबर आजम, पत्रकार ने पूछा- बाल सफेंद हो गए कब करेंगे शादी? जवाब सुनकर कमरे में लगे जोरदार ठहाके

पीएसएल में पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के मैच के बाद जब बाबर आजम (Babar Azam) प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए तो उन्हें एक अजीबोगरीब सवाल का सामना करना पड़ा. बाबर आजम से एक पत्रकार ने सवाल किया, आप कप्तान हैं, आपके सारे लड़कों की शादी हो रही है. आपके बाल सफेद होते जा रहे हैं आप शादी कब करेंगे.

बाबर आजम का जवाब

शादी के सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, बाल सफेद शुरु से हैं, ऐसा नहीं कि शादी नहीं हो रही तो बाल सफेद हो रहे हैं. बाबर ने आगे कहा, देखिए जब समय आएगा तो हो जाएगी, समय का इंतजार मैं भी कर रहा हूँ आप भी करें. बाबर ने हंसते हसंते ये बात कही जिसके बाद कांफ्रेंस में मौजूद सभी हंसने लगे.

 

पेशावर जाल्मी चौथे नंबर पर

Babar Azam achieves another unique PSL milestone

बाबर आजम पीएसएल (PSL 2023) में इस बार नई टीम यानी पेशावर जाल्मी से जुड़े हैं और कप्तान हैं. हालांकि उनकी कप्तानी में पेशावर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पेशावर 4 मैचों में 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. हालांकि बाबर (Babar Azam) की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में अच्छी रही है और वे तीसरे टॉप स्कोरर हैं. बाबर ने 4 मैचों में 171 रन बनाए हैं. पीएसएल में 6 टीमें खेलती हैं. बता दें कि बाबर आजम पीछले सीजन तक कराची किंग्स की तरफ से खेलते थे और टीम की कप्तानी करते थे.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को बनेगा परमानेंट उपकप्तान, रवि शास्त्री ने बताया चौंकाने वाला नाम