334185666 1186791828873876 4553631566054561601 n

NZ vs ENG: इग्लैंड टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम ही रखा है कि उनकी तुलना विश्व के सबसे महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन से होने लगीं है। उनका मौजूदा औसत 80.9 है और वहीं ब्रेडमैन का औसत 99.94 का है। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 100 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी कर विश्व जगत को हिला कर रख दिया है।

उन्होंने इतने कम समय में शतको की झड़ी लगा दी है। इसी कड़ी में दूसरी पारी के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका काम तमाम महज 2 मिनट के भीतर हो गया। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Harry Brook का 2 मिनट में हुआ काम तमाम

collage maker 28 feb 2023 07.32 am

इग्लैंड टीम को दूसरे टेस्ट मैचो को जीतने के लिए कुल 258 रनों की दरकार थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए। इसके बाद खेल के पांचवे दिन मानों विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा चला की थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। महज 80 रन के भीतर ही स्टोक्स एंड कम्पनी के 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक (Harry Brook) केवल 2 मिनट के भीतर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में  जो रूट ने 22वें ओवर की पहली गेंद पर थर्ड मैन की तरफ एक शॉट खेला। इसके बाद रूट तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ दौड़ पड़ते है। इस दौरान थर्ड मैन में तैनात चुस्त और फुर्तिले फिल्डर ने तेजी से गेंद को टॉम बल्ंडल के हाथो में दे मारी।

उन्होंने हेरी ब्रुक के क्रीज में पहुंचने से पहले ही उन्हें रन आउट कर दिया। वह रूट की गलत कॉल का शिकार हो गए। वह रन भागने के बिल्कुल इच्छुक नहीं थे। लेकिन, वह अपनी क्रीज छोड़ पड़े थे तो उन्हें (Harry Brook) दौडना पड़ा और शून्य के स्कोर पर बिना गेंद खेले पवैलियन लौट गए।

Harry Brook का शानदार टेस्ट रिकॉर्ड

IPL Auction 2023 Harry Brook: कौन है ये 13.25 करोड़ में बिकने वाला प्लेयर, जिसके लिए मची ऑक्शन में मारामारी - Harry Brook IPL Auction 2023 Updates Sunrisers Hyderabad buy Brook For

हेरी ब्रुक (Harry Brook) टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे है। वह अपने खेल में लगातार निखार ला रहे है। उन्होनें अभी तक इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 6 मैच की 10 पारियों में 80.9 की शानदार औसत से कुल 809 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी आई है। कीवी टीम के विरूध्द दूसरे मैच की पहली पारी में ब्रुक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज करते 186 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी पारी में 24 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं यह उनका सर्वाधिक स्कोर भी है।

यह भी पढ़े: “कप्तानी छोड़ना आसान नहीं…”, अभी भी टीम इंडिया की कैप्टेंसी के बारे में सोच रहे हैं विराट कोहली, खुद बयान देकर मचाई सनसनी