KL rahul Injured
KL rahul Injured

केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपनी लय को हासिल करने में लगे हुए है। राहुल अपनी खराब स्ट्राइक रेट की वजह से चर्चा का वि,य बने हुए है। वहीं राजस्थान के खिलाफ भी वह 32 गेंदो का सामना करते हुए महज 39 रन ही बना सके है। राहुल बड़ा शॉट खेलने के लिए काफी ज्यादा विवश नजर आ रहे थे। जिस वजह से वह अपना विकेट एक गलत शॉट खेल कर जेसन होल्डर को दे बैठे। लेकिन, उनकी फिल्डिंग के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें फिल्डर के खराब थ्रो की वजह से उन्हें हाथ में गंभीर चोट लगी। वह मैदान पर दर्द के मारे कर्रहाते हुए कैमरे में कैद हुए। हालांकि, इसी बीच उन्हें दर्द में देख राजस्थान रॉयल्स के कोच लसिथ मलिंगा हंसते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

केएल राहुल को दर्द में देख हंसते रहे लसिथ मलिंगा

341342462 183409560798670 4540308956170353014 n

10वें ओवर तक राजस्थान की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए 77 रन बनाए। इसी बीच का 11वां ओवर लेकर अनुभवी स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा लेकर आए। इसी बीच ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर ने स्विप शॉट खेलने की कोशिश की। जिस पर गेंद सीधा उनके शरीर पर लगकर विकेट के पीछे गई। इसी बीच जायसवाल और बटलर ने सिंगल रन चुराया।

फिल्डर ने गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर  मारी। जो सीधा मिडऑन की तरफ गई। वहीं से फिल्डर ने गेंद राहुल के हाथ में जोरो से दे मारी। केएल राहुल मैदान पर घुटनो के बल बैठ कर दर्द में नजर आए। तभी उन्हें चैक करने के लिए फिसियो भी मैदान पर आए। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा उनको दर्द में देख हंसते हुए कैमरे में कैद हुए।

केएल राहुल की सुस्त पारी

केएल राहुल अपने जिस खेल के लिे जाने जाते है। वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेले है। जिसमें से वह किसी भी मैच में अपने स्ट्राइक रेट को 150 से ऊपर नहीं रख सके है। असी बीच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 6वें मुकाबले में 31 गेंदो का सामना करते हुए 122.88 के स्ट्राइक रेट से39 रन बनाए । वहीं उनकी पारी में 4 चौके और 1गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।