Shubman Gill Catch Drop Video: कुलदीप की मेहनत को गिल ने सेकंड भर में कर दिया बर्बाद, तो लड्डू जैसा कैच छोड़ने पर गुस्से से लाल-पीले हुए हार्दिक पांड्या
Shubman Gill Catch Drop Video: कुलदीप की मेहनत को गिल ने सेकंड भर में कर दिया बर्बाद, तो लड्डू जैसा कैच छोड़ने पर गुस्से से लाल-पीले हुए हार्दिक पांड्या

Shubman Gill Catch Drop Video: भारतीय टीम की पहली एकदिवसीय मुकाबले में गेंदबाजी बेहद शानदार रही। हालांकि, फिल्डिंग के डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी फैंस को निराश ही कर रहे है। कभी बीच मैदान में केएल राहुल आसान सा रन आउट छोड़ देते है तो कभी स्लिप में खड़े हुए 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) की सुस्त फील्डिंग का खामियाजा भारत को चुकाना पड़ सकता था। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। उनकी इस हरकत पर हार्दिक पांड्या भी काफी गुस्से में दिखाई दिए।

Shubman Gill Catch Drop Video: गिल ने छोड़ा आसान सा कैच

Shubman Gill Catch Drop Video: गिल ने छोड़ा आसान सा कैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की जंग जारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिनर और तेज गेंदबाज कंगारूओं पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है। कंगारू टीम की आंधी से ज्यादा टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है। हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम के साथ सब कुछ अच्छा घट रहा है। लेकिन, फिल्डिंग के क्षेत्र में फिल्डर अपनी अहम भूमिका नहीं निभा पा रहे है।

दरअसल, पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद पर गिल (Shubman Gill Catch Drop Video) ने कैमरन ग्रीन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इस दौरान गिल स्लिप में तैनात थे। लेकिन, वह इस आसान से मौके को अवसर में तब्दील नहीं कर पाए और ग्रीन का आसान सा कैच टपका दिया। इसी बीच उनके इस कैच को छोड़ने के बाद स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव गुस्से में तिलमिला उठे और बिना कुछ ही आंखों के जरिए गुस्सा जाहिर किया। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या भी नाराजगी दिखाई।

188 रनों पर सिमटी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को आउट किया, स्कोर 100 पार | Virat Kohli; India Vs Australia Mumbai ODI LIVE Score Update; Hardik Pandya KL Rahul Shubman Gill |

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज 5 कर के निजी के स्कोर परक्लीन बोल्ड होकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 72 रनों की शानदार साझेदारी हुई। वहीं स्मिथ के रूप में कंगारू टीम को 77 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला एक के बाद ऐसे ही चलता रहा और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवरो में महज 188 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सिराज-शमी ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट जडेजा और एक-एक विकेट हार्दिक और कुलदीप ने चटकाए।