"धनश्री भाभी कहां है...", दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर को देख फैंस को याद आई चहल की पत्नी, वायरल हुआ VIDEO
"धनश्री भाभी कहां है...", दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर को देख फैंस को याद आई चहल की पत्नी, वायरल हुआ VIDEO

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैच विनर खिलाड़ी श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। चोटिल होने के कारण वह विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके थे। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर की सीरीज के दौरान उनके चोट आ गई थी। इसी वजह से वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर अब वह फिट हैं और दिल्ली टेस्ट का हिस्सा हैं। वहीं, इस मुकाबले के बीच फैंस उनसे अजीबोगरीब प्रश्न करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shreyas Iyer को देख फैंस को आई Dhanashree Verma की याद

Shreyas Iyer

शुक्रवार को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, फील्डिंग करते दौरान टीम इंडिया अच्छी नजर आई। इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फैंस के अजीबोगरीब प्रश्न का शिकार हो गए। दरअसल, स्टैंड पर खड़े फैंस अय्यर से ये सवाल करते नजर आए कि, “धनश्री भाभी कहां हैं?” हालांकि, फैंस के इस सवाल को भारतीय बल्लेबाज ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया।

Shreyas Iyer-Dhanashree Verma आ चुके हैं एक साथ नजर

Shreyas Iyer

गौरतलब यह है कि श्रेयस अय्यर और भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा  एक साथ कई बार नजर आ चुके हैं। ये दोनों अक्सर एक-साथ वीडियो बनाते हैं, जिसको वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। फैंस को इनकी ये वीडियो काफी पसंद भी आती हैं। इसके अलावा इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी वायरल होती हैं। इनकी फ़ोटो और वीडियो की वजह से ही फैंस वर्मा और अय्यर को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे। हालांकि, ये सभी बातें बेबुनियाद हैं। क्योंकि यूजी और धनश्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।