Imad Wasim: PSL में आया इमाद वसीम का तूफान, गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर 12 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, देखें VDIEO
Imad Wasim: PSL में आया इमाद वसीम का तूफान, गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर 12 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, देखें VDIEO

Imad Wasim: पाकिस्तान प्रीमियर लीग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने दमदार खेल से वाहवाही लूट रहे है। इसी बीच बीते शुक्रवार यानी 3 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इमाद वसीम (Imad Wasim) की टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लेकिन, इस मुकाबले में उन्होंने अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा दिया।

उन्होंने शादाब खान की टीम का एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं छोड़ा जिसकी कुटाई ना की हो। उनकी लाजवाब पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अतरंगी शॉट्स जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।

Imad Wasim ने खेले अतरंगी शॉट

No description available.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चले रहे इमाद वसीम (Imad Wasim) ने पीएसएल के 19वें मैच में कामल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से धूंम मचा दी है। वसीम ने इस्लामाबाद के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने गेंदबाजो की कुटाई करते हुए कई शानदार शॉट खेले। इमाद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है। हालांकि, उनके अतरंगी शॉट् टीम के किसी काम नहीं आ सके और उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

Imad Wasim की टीम को मिली हार

कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम (Imad Wasim) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि गलत साबित हुआ। निर्धारित 20 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य रखा। शादाब खान की टीम ने यह लक्ष्य महज 19.2 ओवरों में हासिल किया। आजम खान को जबरदस्त बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 41 गेंदो का सामना करते हुए 71 रनों की कमाल की पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है। वहीं हसन अली ने इस मैच में 1 विकेट चटकाया।

यह पढ़े: VIDEO: बाउंड्री पर 7 फीट लगाई छलांग, फिर छक्के के लिए जाती गेंद को कराया कैच, हसन अली की हैरतअंगेज फील्डिंग देख करोड़ों के उड़े होश