dc Cover 5t1ff0hag1p2ttvd10l022oog3 20170407164538.Medi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये दोनों टीमें इस मैच से आईपीएल 2020 के अभियान की शुरुआत करेंगी. विराट कोहली और डेविड वार्नर इस मैच से विजयी आगाज करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि डेविड वार्नर का पिछला साल बहुत ही शानदार रहा था.

आंकड़ो के आधार पर हैदराबाद का पलड़ा भारी

233174 1 srh beats rcb pti 0705 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक कुल 14 मैच खेले गये हैं. जिसमे से 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 6 मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में हैदराबाद के पास जहां बैंगलोर के खिलाफ अपनी 9वीं जीत का मौका होगा.

वहीं बैंगलोर के पास अपनी 7वीं जीत का मौका होगा. भले ही पुराने आंकड़ो के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है, लेकिन इस मैच का पसंदीदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को माना जा रहा है.

संतुलित हैं दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जहां डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं. दोनों ही टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन है.

पिच रिपोर्ट

hamiltonpitch b 28

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच पर घास रहेगी. ऐसे में यहां तेज़ गेंदबाज़ों का बड़ा रोल हो सकता है. इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया था, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिली थी.

ऐसे में पिच को देखते हुए दोनों ही टीमें टीम में एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को जगह दे सकती हैं. अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस पिच पर 160 रन भी बनाती है, तो वह काफी अच्छा स्कोर होगा. दोनों ही टीमों में कई क्वालिटी स्पिनर है, इसलिए दोनों ही टीम के स्पिनर इस पिच का फायदा उठाना चाहेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच का टॉस हो गया है और इस मैच का टॉस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीता हैं और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2019 Live Hyderabad vs Bangalore

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, राशिद खान, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे,  वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.