मदन लाल

भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टेस्ट मैच का इंतज़ार लोगों को काफी समय से है क्योंकि इस टेस्ट मैच की तैयारी काफी समय से चली आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल का कहना है कि भुवनेश्‍वर कुमार या जसप्रीत बुमराह विराट कोहली की टीम को अकेले अपने दम पर इंग्‍लैंड में टैस्‍ट मैच नहीं जीता सकते। इस पूर्व कोच का कहना है कि जीत के लिए इसके लिए पूरी टीम को एकजुट प्रदर्शन करना होगा।Image result for कोच मदन लाल

गेंदबाजों को बनाना होगा बल्लेबाजों पर दबाव

मदन लाल का कहना है कि चोटिल भुवनेश्‍वर और जसप्रीत की जगह तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव को संभालगी होगी। बकौल मदनलाल, ‘ सिर्फ भुवी या एक बुमराह आपको 5 मैचों की सीरीज नहीं जीता सकते। आपको एक इकाई के रूप में गेंदबाजों करने की जरूरत है। कोई भी सेशन आप हल्के में नहीं ले सकते। तेज गेंदबाजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाएं और उसके बाद स्पिनर आकर उनका शिकार करें।’

शमी एक प्रोफेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी हैंImage result for मोहद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का पिछला आईपीएल सीजन अच्‍छा नहीं रहा था। पिछले दिनों पारिवारिक कलह की वजह से शमी काफी परेशान रहे हैं। ऐसे में वो मानसिक रूप से कितना फिट हैं इसपर पूर्व कोच ने कहा, ‘ शमी एक अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी हैं। यदि वे फिट नहीं होते तो वो चयन के लिए खुद को उपलब्‍ध नहीं बताते। और चयनकर्ता भी उनपर ध्‍यान नहीं देते।’

अभ्यास मैच में इशांत का प्रदर्शनImage result for इशांत शर्मा

भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में पहले एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला है। इस मैच में एसेक्स की पहली पारी में अभी 8 विकेट गिरे हैं जिसमें इशांत ने तीन विकेट झटके हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज वरुण चोपड़ा के अलावा माइकल-केली पीपर और पॉल वाल्टर शामिल हैं।