"आपकी टीम बेहद कमाल की है", वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाक खिलाड़ियों की तारीफ कर फंसे भारतीय पत्रकार, वायरल हुई VIDEO

टी20 विश्व कप (T20 world cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को इग्लैंड के हाथों मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पाक टीम जैसे-तैसे करके फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई, जिसका सपना हार के साथ ही चकनाचूर हो गया है। वहीं एक भारतीय पत्रकार ने पाक टीम (pakistan cricket team) की फैंस के बीच जमकर तारीफ की। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

Pakistan cricket team के हारने की पत्रकार ने सराहना की

"आपकी टीम बेहद कमाल की है", वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाक खिलाड़ियों की तारीफ कर फंसे भारतीय पत्रकार, वायरल हुई VIDEO

टी20 विश्व कप (T20 world cup 2022) का फाइनल मुकाबला पाक और इग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इग्लैंड ने पाक टीम को मात दी। पाक टीम (pakistan cricket team) के गेंदबाजों ने 138 के स्कोर को बचाने का जमकर प्रयास किया। लेकिन शाहिद अफरीदी के चोटिल हो जाने की वजह से मुकाबला इग्लैंड टीम के पक्ष में चला गया।

हालांकि ये कहना मुश्किल था कि शाहीन चोटिल नहीं होते तो शायद पाक टीम मुकाबला जीत जाती। क्योंकि क्रीज पर इग्लैंड टीम के 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले सबसे अनुभवी बल्लेबाज बेन स्टोक्स मौजूद थे। उन्होने ने 52 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। वहीं एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार की सराहना की है। उन्होंने वायरल वीडियो में कहा कि,

‘पूरे टूर्नामेंट में आपके गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल खेला है। आपने हमारे भी 31 रन पर 4 आउट कर दिए थे। 2003 में हम भी वर्ल्ड कप हारे थे और उस हार ने हमें बहुत कुछ सिखाया था। वैसे ही आपकी ये टीम यंग टीम है। अब आप देखना जब ये लड़के पकेंगे। आपकी ये टीम फिर वही खड़ी होगी जो 1992 में थी।’

https://twitter.com/reignofshahs/status/1592021640782684160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1592239918398734337%7Ctwgr%5Eda7cda9c1ce852cc7177c36848a873a502138e6a%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Ffans-slam-indian-journalist-for-praising-pakistan-110625

किस्मत के भरोसे प्रवेश किया पाक ने फाइनल में

Page-4 - PAK vs NZ, 1st Semi Final: पाकिस्तान इन 5 खिलाड़ियों के भरोसे उतरेगी मैदान फतह करने, जीत पक्की! - pak vs nz 1st semi final these 5 players of pakistan

पाक टीम (pakistan cricket team) की शुरूआत टी20 विश्व कप (T20 world cup 2022) में बेहद शर्मनाक रही थी। उन्हें पहले ही मुकाबले में भारत से करारी हार मिली। उसके बाद, दूसरे मुकाबले में उन्हें जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर पाक टीम जिम्बाब्वे से टूर्नामेंट में हार जाती है तो उसका प्रदर्शन कैसा रहा होगा। लेकिन, इसके बाद भी भारतीय पत्रकार ने उनकी तारीफ की तो फैंस को ये बात हजम नहीं हुई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़े: Virat से लेकर Hardik तक…, इंग्लैंड के चैंपियन बनने पर भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी बधाई, पाकिस्तान से ऐसे लिए मजे