Rohit Sharma and virat kohli troll after poor batting vs BAN in 1st ODI

“ODI वर्ल्ड कप में भी ये टीम की लुटिया डुबाएंगे”, बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला, तो भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी∼

Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है.

जोकि अब तक काफी असरदार भी साबित हुआ. 50 रन के अंदर-अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट खो दिए. वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को एक ही ओवर में डग आउट का रास्ता दिखाया. जिसके चलते अब दोनों खिलाड़ियों को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Rohit Sharma और विराट कोहली

Virat Kohli-Rohit Sharma

आपको बता दें कि भारतीय पारी का 11वां ओवर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन डाल रहे थे. जिन्होनें एक ही ओवर में भारत के बल्लेबाज़ी क्रम की आन बान और शान रोहित शर्मा और विर्तत कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

पहले शाकिब ने अच्छे लग रहे रोहित शर्मा को चारों खाने चित कर क्लीन बोल्ड किया. वहीं इसके बाद लिटन दास के अविश्वसनीय कैच कर विराट (Virat Kohli) को भी चलता किया. वहीं अब एक ही ओवर में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आउट होने के बाद फैंस अब इनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1599297504742633472?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

https://twitter.com/AyushRaGenius/status/1599298639113097217?s=20&t=pumPU71rKUqkgIK0yWm0Gg

यह भी पढ़े: IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस से हुई बड़ी गलती, ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी को नीता अंबानी ने टीम से किया बाहर