'औकात दो कौड़ी की नहीं..', पाकिस्तानी एक्ट्रेस शिनवारी ने IPL को कहा गंदगी, तो भारतीय फैंस ने मुंबतोड़ जवाब देकर की बेइज्जती

भारतीय क्रिकेट टीम हो या इंडियन लीग (IPL) को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कोई न कोई बयान सामने आता ही रहता है। कभी कोई क्रिकेट दिग्गज बयानबाजी करता है तो कोई ऐक्टर-एक्ट्रेस उल-जुलूल बाते। इसी कड़ी में अब पाकिस्तानी अदाकारा शेहर शीनवारी का नाम जुड़ गया है। जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर ऐसा ट्वीट शेयर किया जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का खून खौल गया। ऐसे में उन्होंने शेहर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया और उनकी क्लास लगाई।

IPL पर शेहर शिनवारी किया भद्दा ट्वीट, तो फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

IPL पर शेहर शिनवारी किया भद्दा ट्वीट, तो फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आखिरी और फाइनल मैच खेला गया। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की। वहीं, टूर्नामेंट के खत्म हो जाने के बाद पाकिस्तान की एक्ट्रेस शेहर शीनवारी ने आईपीएल को लेकर हैरान कर देने वाला बेहूदा ट्वीट किया।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि “आईपीएल एक💩लीग है।” उन्होंने बेहद घटिया इमोजी का इस्तेमाल करते हुए आईपीएल को नीचा दिखाने की कोशिश की है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अदाकारा की ट्रोलिंग को देखकर लगाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

शेहर शीनवारी की फैंस ने लगाई फटकार