"चंद पैसों के लिए देश बेंच दिया", सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार, तो फैंस ने टीम इंडिया पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप
"चंद पैसों के लिए देश बेंच दिया", सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार, तो फैंस ने टीम इंडिया पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के हाथों टीम इंडिया (INDW vs AUSW) को मिली हार से भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए। 23 फरवरी को हुए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार ने जितना दुख खिलाड़ियों को पहुंचाया उतनी ही फैंस को भी। जिसकी वजह प्रशंसक मैच खत्म होने के बाद महिला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाते हुए दिखाई दिए।

INDW vs AUSW: भारतीय टीम के हाथों लगी हार

INDW vs AUSW

टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। जेमिमा और हरमनप्रीत के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। टीम की हार की कई वजह रही। लेकिन हरमनप्रीत कौर, यसटिका भाटिया जैसे खिलाड़ियों का रन आउट होना टीम की हार का मुख्य कारण बना।

इसके अलावा रेणुका की खराब गेंदबाजी के चलते भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम के खराब प्रदर्शन और हार ने फैंस का गुस्सा भड़का दिया। भारतीय प्रशंसकों ने भारतीय महिला बोर्ड और खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग जैसे संघिन आरोप लगाए। साथ ही हरमनप्रीत को कप्तानी पद से इस्तीफा देने की भी मांग की।

INDW vs AUSW: भारतीय फैंस ने BCCI पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

2 replies on ““चंद पैसों के लिए देश बेंच दिया”, सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार, तो फैंस ने टीम इंडिया पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप”

Comments are closed.