"BCCI ने अंपायर्स को भी खरीद लिया है", बांग्ला टीम के DRS अपील को मैदान अंपायर ने किया इनकार, तो फैंस ने लिए मजे

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को चट्टोग्राम के स्टेडियम में इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। वहीं, इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल किस्मत के घोड़े पर सवार नजर आए।

दरअसल, बांग्लादेशी टीम उनके विकेट को लेकर संशय में थी, जिसके चलते उन्होंने DRS लेने का फैसला किया। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टीम रिव्यू का इस्तेमाल नहीं कर सकी। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देते दिखे।

DRS में ग्लिच की वजह से Shubman Gill को मिला जीवनदान

Shubman Gill: IND vs BAN

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भारतीय टीम की दूसरी पारी के 31 ओवर के दौरान यासिर अली शुभमन को गेंद डाल रहे थे। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद गिल को फेंकी, जोकि गिल के पैर पर जाकर लगी। लिहाजा गेंदबाज ने एलबीडब्लू की अपील की, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। ऐसे में उन्होंने डीआरएस की मांग की किन्तु तकनीकी खराबी के चलते वह डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सके।

तभी थर्ड अंपायर ने उनके विकेट का फैसला ऑन फील्ड अंपायर को दे दिया और गिल नाबाद रहे। वहीं, डीआरएस में ग्लिच आने की वजह से फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देते दिखे। जहां कुछ फैंस बीसीसीआई के मजे लेते नजर आए, तो दूसरी ओर कुछ फैंस गिल को आउट करार देते दिखे।

IND vs BAN: DRS में आया ग्लिच, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/Akash_Writes24/status/1603657244540776449