भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं. इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें लोकेश राहुल का बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया है. वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले केएल राहुल ने अपना बल्ला बदलने के लिए SG बैट फैक्ट्री में विजिट किया है. माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट में नए बल्ले से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन, उन्हें नया बल्ला लेते देख फैंस उनका जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
KL Rahul ने SG बैट फैक्ट्री का किया दौरा

केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म के चलते फैंस के निशाने पर बने हुए है. उन्हें रन नहीं बनाने के लिए लगातार टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि लोकेश राहुल पिछली 7 टेस्ट पारियों में 2,10, 23, 22 ,10, 12 और 8 रनों की पारियां खेली है. कुल मिलाकर देखा जाए तो वह सात पारियों में अर्धशतक की तो दूर की बात वह 30 रनों का आंकड़ा हीं छू पाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियों वायरल हो रहा है. जिसमें खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल ने इस बीच मेरठ में एसजी फैक्ट्री का दौरा किया. केएल राहुल के साथ SG के सह मालिक पारस आनंद भी थे. जिन्होंने उन्हें फैक्ट्री में नए-नए बल्लों का मुआयना कराया. के
एल राहुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एसजी क्रिकेट गियर का उपयोग करते हैं. ऐसे माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट में नए बल्ले से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इस वीडियों के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Reeling from poor form & India vice-captaincy, KL Rahul visits SG bat factory before Third Test #KLRahul #BGT2023 #BorderGavaskarTrophy #SG #INDvsAUS pic.twitter.com/47rVr2KmRT
— nnis (@nnis_sports) February 22, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस लिए KL Rahul का उड़ाया मजाक
ओह, अभी तक बैट मै प्रोब्लम था , अब नया लेकर प्रोब्लम दूर 😂😂@cricketaakash @venkateshprasad
— Anurag Chaturvedi 🇮🇳🇮🇳 (@Anurag_Chat) February 22, 2023
Matlab kharaab bat ki wajah se KL Rahul runs nahi bana pa rha hai… 😂
— Shayari ❤️ (@saada_kaagaz) February 23, 2023
KL Rahul visited SG Bat Factory in Meerut.
Cricket is all about precision and perfection! Taking a step closer towards perfection, KL Rahul visited the SG factory to make sure his equipment is flawless – SG Cricket Posted pic.twitter.com/tT73WsqMGN
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) February 22, 2023
😂BHAI YEH ADD DEGA TO KOI NHI LEGA SG KA BAT
— AXE CAPITAL (@Axecapital11) February 22, 2023
Practicing in nets would have been better than checking the bat.
Must have heard, a foolish archer always blames his bow— शुभम भारद्वाज 🚩🚩🚩 (@Shubhcasm_) February 22, 2023
So now no one buys SG bat, everyone has seen KL Rahul's performance how inconsistent he is. A Scam in the name of cricketer
— Rahul Mathur (@rahulmat) February 22, 2023
SG ka bat bikega nahi aaj se
— Abhilash Pradhan (@AB_Prad) February 22, 2023
रन फिर भी नहीं बनना है
— Ashish Mishra (@AshishM_oct) February 22, 2023
Comments are closed.