"इन्होंने तो पहले ही हथियार डाल दिए...", मैथ्यू-नेथन की फिरकी में टीम इंडिया ने टेके घुटने, तो फैंस ने टॉप-ऑर्डर को किया जमकर ट्रोल
"इन्होंने तो पहले ही हथियार डाल दिए...", मैथ्यू-नेथन की फिरकी में टीम इंडिया ने टेके घुटने, तो फैंस ने टॉप-ऑर्डर को किया जमकर ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 1 मार्च से होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान का ये फैसला बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि टीम ने पहला सेशन के खत्म होने तक अपनी 7 विकेट गंवा दी। इस दौरान टीम का स्कोर महज 84  रन ही बन सका। लिहाजा, इस प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस काफी भड़के हुए नजर आए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई।

IND vs AUS: पहले सेशन में हुई भारतीय टीम की हालत बुरी

IND vs AUS

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरे टेस्ट मैच के लिए आमना-सामना हुआ। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही आधी मेजबान टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान टीम का स्कोर महज 45 रन ही बन सका था। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) का विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया। कंगारू स्पिनर्स पूरी तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी पर हावी हुए।

मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को पवेलियन वापिस भेजा । जबकि पुजारा और जडेजा का विकेट मैथ्यू कुह्नेमैन के नाम रहा। हालांकि, लंच ब्रेक होने से कुछ समय पहले तक विराट मोर्चा संभाला लेकिन टॉड मर्फ़ी ने 22 रन के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर ऑस्ट्रियाई टीम को मुश्किलों से निकाला। इस विकेट के गिरने के कुछ अंतराल बाद ही केएस भरत (17) भी डगआउट वापिस लौट गए। नतीजन, मेजबान टीम पहला सेशन खत्म होने तक 84 रन का स्कोर हो खड़ा कर सकी। वहीं, भारत की खराब बल्लेबाजी देखने के बाद भारतीय फैंस काफी खफा हुए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई।

ये भी पढ़ें: इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए बनी काल तो फैंस ने लगाई BCCI की क्लास, जमकर किया ट्रोल

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को फैंस ने किया ट्रोल

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: “KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं…”, महज 21 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास